जयपुर: ATM में तकनीकी खामी सही करने के बहाने 55 लाख रुपए निकाले, आरोपी फरार
- जयपुर में आए दिन लूटपाट की वारदातें होना आम हो गया है. इस बार एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारी ने ही एटीएम से लाखों रुपए निकाल कर लूट की. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही है.

जयपुर. जयपुर से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर ज्योति नगर थाना इलाके में एटीएम में तकनीकी खामी दूर करने के बहाने करीब 55 लाख रुपये निकाल लिए गए. इस चोरी को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि एटीएम में कैश लोड करने वाली कर्मचारी है. फिलहाल वह फरार चल रहा है. बता दें, यह कर्मचारी कंपनी की तरफ से एटीएम में केश डालने का काम करता था.
जैसे ही घटना का खुलासा हुआ, पुलिस भी चौंक गई. कंपनी की तरफ से ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर जांच अधिकारी एसआई मुकेश ने बताया कि कंपनी मैनेजर नरेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उनकी राइटर बिजनेश के नाम से एक कंपनी है. जो एक्सिस बैंक के एटीएमों में रुपये डालने और तकनीकी खामी दूर करने का काम करती है. उनकी कम्पनी में कर्मचारी वीरेन्द्र चाहर और एक अन्य कर्मचारी एटीएम मशीनों में कैश डालने का काम करते हैं.
जयपुर: जैन मंदिर में घुसे हथियारबंद बदमाश, लूटी अष्टधातु की चार मूर्तियां
मैनेजर ने बताया कि यह दोनों कर्मचारी कैश वेन लेकर कंपनी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कई अलग-अलग बैंकों के सभी एटीएम मशीनों पर जाते थे. कैश डालने के दौरान दोनों कार्मिकों के मोबाइल फोन पर वेरिफिकेशन कोड आने के बाद ही उनका काम पूरा माना जाता है. कंपनी मैनेजर का आरोप है कि वेरिफिकेशन कोड के आने के बाद वीरेंद्र चाहर जान बूझकर एटीएम मशीनों में गडबड़ करता था.
जयपुर: आज से शुरू हुई 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, लेकिन किराया हुआ दोगुना
वह मशीनों में ऐरो छोड़ देता था और इसकी सूचना कैश डालने वाली कंपनी तक पहुंचाता था. इसके बाद इस ऐरो को सही करने के बहाने वीरेंद्र चाहर बैंक के एटीएम पर जाता था और वहां मशीनें ठीक करने के नाम पर केश ट्रे में भरी रुपयों की गड्डी चुरा लेता था. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि ऐरो सही करने का किसी तरह का मैसेज या वेरिफिकेशन कोड कंपनी से नहीं आता था. इसी का फायदा उठाकर कर्मचारी वीरेंद्र चाहर ने शहर में करीब नौ बैंकों के एटीएमों से धीरे धीरे करीब 55 लाख 36 हजार पांच सौ रुपये चुरा लिए. पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, हालांकि, फिलहाल वह फरार चल रहा है.
अन्य खबरें
जयपुर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी की चोरी, चार गिरफ्तार
जयपुर: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
जयपुर: ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
जयपुर: एलिवेटेड रोड पर रैलिंग के टकराई बाइक, 40 फीट नीचे गिरकर युवक की हुई मौत