महिला ने लगाया आरोप, सीकर से बुलाया जयपुर और हिसार ले जाकर किया दुष्कर्म

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 5:18 PM IST
  • जयपुर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि पहले तो शख्स ने विश्वास में लेकर उसे सीकर से जयपुर बुलाया. उसके बाद हिसार ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान सरकार के महिला सुरक्षा के दावे लगातार खोखले साबित हो रहे हैं. ऐसा ही मामला जयपुर से सामने आ रहे है. यहां पर दरअसल, यहां पर ज्वैलरी देने के बहाने पहले तो महिला को सीकर से जयपुर बुलाया, उसके बाद हिसार ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना की रिपोर्ट महिला ने कालवाड पुलिसा थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दातारामगढ़ सीकर निवासी 38 वर्षीय महिला ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि उसकी बातचीत जयपुर में रहने वाले लक्ष्मीनारायण से हुई थी. बातचीत के दौरान जान-बूझकर सोची-समझी चाल से दंपत्ति को विश्वास में लेकर जयपुर बुलाया. कालवाड रोड स्थित फ्लैट में दंपत्ति आकर रूक गए. जयपुर आने पर दंपति को आरोपित ने पूर्ण आश्वासन देकर विश्वास में ले लिया. अगले दिए ज्वैलरी देने के बहाने महिला को अपने साथ हिसार ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

जयपुर: सिकलीगर को घर बुलाना पड़ा महंगा, चुरा ले गए लाखों रुपए के गहने-नकदी

इसके अलावा विश्वकर्मा थाने में सवाईमाधोपुर निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि बढ़ारना विश्वकर्मा में आरोपित प्रकाश कुम्हार ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसको जान से मारने की धमकी दी. परेशान होकर महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें