बुजुर्ग ने वैक्सीन लगाने आई हेल्थ टीम को डंडा लेकर दौड़ाया, उल्टे पांव भागी टीम
- राजस्थान के दौसा जिले में एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना वैक्सीन लगाने आई मेडिकल टीम को लट्ठ लेकर दौड़ा दियाऔर विरोध करना शुरू कर दिया. टीम के समझाने पर बुजुर्ग महिला भड़क गई और बोली- तू कोई थानेदार है क्या, चली जा... नहीं तो सिर फोड़ दूंगी. जिसके बाद टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा.

जयपुर. देश में एक बार फिर कोरोना कहर बरपाता नजर आ रहा है. इस बार कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन ने लोगों के बीच दहशत फैला रखी है. ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए सरकार कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बार-बार कह रही है. कई लोग ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीन को लेकर खौफ में है. इसे लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं. सरकार वैक्सीनेशन का टारगेट पाने के लिए घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम कर रही है लेकिन, इस दौरान हेल्थ टीम को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. इस दौरान कोरोना संकट और वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ वीडियो हंसने को मजबूर कर देते हैं तो कुछ को देखकर हैरानी भी होती है. वैक्सीन को लेकर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह वीडियो राजस्थान के दौसा का बताया जा रहा है. जहां दौसा के नांदरी गांव में मेडिकल की टीम लोगों को वैक्सीन लगाने पहुंची थी. इस दौरान एक गांव की एक बुजुर्ग महिला को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा तो उन्होंने लट्ठ उठा लिया और विरोध करना शुरू कर दिया. टीम के समझाने पर बुजुर्ग महिला भड़क गई और बोली- तू कोई थानेदार है क्या, चली जा... नहीं तो सिर फोड़ दूंगी. बुजुर्ग महिला डंडा लेकर टीम के पीछे दौड़ी तो टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा.
Video: मंडप पर दुल्हन बोली- क्यों करना चाहते हो शादी, दूल्हे के जवाब से उड़े होश
डंडा लेकर पीछे भागी महिला
बुजुर्ग महिला ने पहले हेल्थ टीम को दूर से ही गाली-गलौज की. साथ ही कहा कि वह वैक्सीन नहीं लगाएगी, चाहे मर जाने दो. लेकिन, जब चिकित्सा विभाग की टीम ने बार-बार निवेदन किया तो बुजुर्ग महिला डंडा लेकर टीम के पीछे भागी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम को वहां से निकलना पड़ा.
अन्य खबरें
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूट, टमाटर बेचकर घर लौट रहे व्यापारी से उड़ाए 1 लाख रुपये
कैटरीना-विक्की की शादी की तरह रिसेप्शन भी होगा ग्रैंड, मुंबई के ताज लैंड्स एंड में पार्टी
विक्की-कैटरीना काटेंगे 5 मंजिला Tier Tiffany केक, इटली से बुलाया गया शेफ