जयपुरः नारी शक्ति ने बेहतरीन कार्य से कोरोना को दी मात, नगर निगम ने किया सम्मान

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th Aug 2020, 8:42 PM IST
  • महिलाओं ने सेनेटाईजेशन से लेकर राशन वितरण कार्यों में निभाई अहम भूमिका.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा को सम्मानित करते नगर निगम के अधिकारी 

जयपुर। वैश्विक महामारी में जब पूरा देश लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद था, उसी दौरान कुछ महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने कोरोनाकाल की विकट परिस्थतियों से डटकर मुकाबला किया और उससे खुद तो लड़ीं ही बल्कि इससे प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया. कोरोना संक्रमण से बचाने व इस दौरान जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिए बेहतरीन कार्य करने वाली 180 महिला कोरोना वारियर्स का गुरुवार को नगर निगम द्वारा सम्मान किया गया. यह सम्मान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज जयपुर आयुक्त लोकबन्धु ने महिला कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.

सम्मानित होने वालों में निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की नारी शक्ति

लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा सहित 51 महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. नगर निगम सिविल लाईन जोन उपायुक्त ममता नागर, डे-एनयूएलएम उपायुक्त अनिता मित्तल, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल, डॉ. रश्मि कांकरिया, राजस्व अधिकारी टीना शर्मा तथा मोनिका सोलंकी सहित निगम के 57 महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. कोरोना संक्रमण के बावजूद दिन-रात ड्यूटी करने वाली चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना मीणा, डॉ. नीलकमल बीका, डॉ. सुमन मीणा व आडियोलॉजिस्ट डॉ. शानू शर्मा सहित मुख्य चिकित्सक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के 10 वारियर्स को सम्मानित किया गया.

 इस अवसर पर घर-घर जाकर सर्वे करने एवं लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली 25 आशा व एएनएम को भी सम्मानित किया गया. इनके साथ ही चारदिवारी क्षेत्र में सर्वे एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सीडीपीओ विनीता खाण्डाल, अमृता खण्डेलवाल तथा रेणु शर्मा सहित 10 महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में बेहतरीन कार्य करने वाली 14 प्रधानाध्यापिकाओं, व्याख्याताओं, प्राधानाचायों व अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें