जयपुर: घर के बाहर बैठी थी महिला, बदमाश ने सोने की चेन पर मार दिया झपट्टा
- जयपुर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जहां एक तरफ पुलिस कमिश्नरेट के तहत ऑपरेशन क्लिन स्वीप चला रही है. वहीं, दूसरी ओर चोरों के हौंसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे.

जयपुर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जहां एक तरफ पुलिस कमिश्नरेट के तहत ऑपरेशन क्लिन स्वीप चला रही है. वहीं, दूसरी ओर चोरों के हौंसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे. आलम यह है कि हाल में चोर ने घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चैन झपट ली. मामला ब्रह्मपुरी इलाके का है. ब्रह्मपुरी इलाके में बुधवार को घर के बाहर बैठी महिला के गले पर झपट्टा मारकर बदमाश सोने की चेन तोडकर ले गया.
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात गोविन्द नगर आमेर रोड निवासी सीता देवी के साथ हुई. दोपहर करीब सवा 12 बजे वह घर के गेट पर बैठकर बच्चे को खिला रही थी. इसी दौरान एक लडका आया और झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली. शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गया.
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चेन स्नेचर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्ता में होगा.
अन्य खबरें
पुलिस ने स्कूटी सवार तस्करो को किया गिरफ्तार, साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त बरामद
जयपुर: घर में घुसकर तीन लड़कों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार