राजस्थान में इस जगह बनेगा दुनिया का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
- राज्यथान की राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम का निर्माण जयपुर में सी जोन बाईपास और रिंग रोड के पास किया जाएगा, जो करीबन 100 एकड़ में तैयार किया जाएगा.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम को जयपुर में सी जोन बाईपास और रिंग रोड के पास बनाया जाएगा. सी जोन बाईपास से करीब 1300 मीटर दूर है. वहीं शुक्रवार को इसे लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत जेडीए पहुंचे. जेडीसी के गौरव गोयल इसके पट्टे लेंगे. वहीं अगर इस स्टेडियम के बारे में बात करें तो, बताया जा रहा है कि इसका निर्माण करीबन ढाई साल में पूरा होगा.
इस बारे में बात करते हुए जेडीसी गौरव गोयल बताते हैं कि मेडिकल क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए के आईपीडी टावर के बाद स्पोट्र्स के लिए ये एक बड़ा फैसला लिया गया है. साथ ही वो बताते हैं कि ये स्टेडियम करबीन 100 एकड़ में बनाया जाएगा, जो काफी भव्य होगा. इतना ही नहीं इस स्टेडियम का निर्माण विश्वस्तरीय पर किया जाएगा. इसके अलावा इस स्टेडियम में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इतना ही नहीं इस स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी भी होंगी. खास बात ये है कि इसमें एक लग्जरी होटल भी होगा. इसके अलावा स्टेडियम में साढ़े तीन हजार गाडियों की पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी.
भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण के बाद जयपुर के जाहोता को ‘ओडीएफ प्लस’ घोषित किया
स्टेडियम के चारों ओर सड़कें होगीं और इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि मैच के दौरान यातायात को जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े. साथ ही स्टेडियम में 11 पिच होंगे. फिलहाल जानकारी के लिए बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 पिच हैं. इसके साथ ही दर्शकों की क्षमता को देखते हुए देश में दूसरे नंबर का बड़ा स्टेडियम होगा. बता दें कि अभी पहले स्थान पर अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम आता है, जिसमें कुल क्षमता 1,32,000 की है. यह ऑस्ट्रेलिया में अब तक के सबसे बड़े मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता से काफी ज्यादा है, जो 90,000 दर्शकों के लिए सक्षम है.
राजस्थान में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के नियम जारी, जानें डिटेल
अन्य खबरें
भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण के बाद जयपुर के जाहोता को ‘ओडीएफ प्लस’ घोषित किया
LDC भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करने की तारीख घोषित
कोविड मरीजों पर असरदार 2डीजी दवा का उपयोग शुरू, SMS अस्पताल में लें सुविधा
राजस्थान में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के नियम जारी, जानें डिटेल