बेटे की चाह में दूसरी शादी करना चाहता था युवक, पहले की पत्नी की हत्या फिर बेटी को...
- युवक ने बेटे की चाह में दूसरी शादी करने के चलते अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. बेटी पर भी लाठी से हमला किया. युवक ने पुलिस को कहा कि उस पर और उसके परिवार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था लेकिन शनिवार को उसकी बेटी ने बयान में सारी सच्चाई बता दी. बेटी के बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर: शनिवार को बाड़मेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक युवक ने बेटे की चाह में दूसरी शादी करने के चलते अपनी पत्नी को गला घोंट कर मार डाला. घटना के दौरान बेटी जाग गई तो युवक ने उस पर भी लाठी से हमला कर डाला जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. पूरी घटना को लूट का मामला बनाने के लिए युवक ने घर का सारा समान बिखेर दिया और खुद को भी चोट पहुंचा ली. पुलिस के सामने युवक ने कहा कि उस पर और उसके परिवार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था लेकिन शनिवार को उसकी बेटी ने बयान में सारी सच्चाई बता दी. बेटी द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी शेरा राम ने बाड़मेर जिले के बटाडु रामपुरा गांव में स्थित घर पर 26 सितंबर को अपनी पत्नी और बेटी पर हमला किया था. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी. शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे और उसकी मां को लाठियों से पीटा था और बाद में उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
चचेरे भाई ने नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, जंगल में रेप कर तड़पता छोड़ भागा
बाड़मेर के एसपी आनंद शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शेरा राम बेटा पैदा करने की चाह में दोबारा शादी करना चाहता था. उनकी शादी को 13 साल हो गए थे और उनकी एक बेटी थी. 26 सितंबर की रात में आरोपी ने पत्नी सरस्वती पर हमला किया जिससे बेटी दुर्गा जाग गई. बच्ची मां को बचाने दौड़ी तो आरोपी ने उसे धक्का दे दिया जिससे बेटी सीढ़ियों से गिर गई. जिससे बच्ची के सिर चेहरे और आंखों पर चोटें आई. बाद में आरोपी ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. इसे लूट का मामला बनाने के लिए उसने घर का सारा सामान बिखेर दिया. शेरा राम ने सिर में चोट लगने का दावा करते हुए खुद को जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से शुक्रवार को उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
अन्य खबरें
मनीष गुप्ता की तेहरवीं पर पत्नी मीनाक्षी को सौंपा गया KDA की नौकरी का नियुक्ति पत्र
Video: दुर्गा मंदिर में दर्शन को पहुंची प्रियंका का अलग अंदाज, महिला सिपाही को लगाया गले
UP में बिजली संकट: कोयले की किल्लत के चलते एनटीपीसी ऊंचाहार की दूसरी यूनिट भी बंद
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: इस बार उम्मीदवारों को बिना इंटरव्यू मिलेगी सरकारी नौकरी