उधार नहीं लौटाया तो नौकरी दिलाने के बहाने जयपुर बुलाया और गला घोंटकर मार डाला
- जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को मिला था युवक का शव. हत्या में शामिल सह अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि तीनों ने घटनास्थल पर शराब पी और सिर पर पत्थर से वार कर बेहोश करने के बाद मफलर से गला दबाकर मौत की नींद सुला दी.

जयपुर. जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को युवक का शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. हालांकि इसका मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. हत्या में शामिल सह अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के पीछे का कारण पता चलने की बात कही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे पैसों का लेन-देन है. मुख्य आरोपी मृतक से लंबे समय से कुछ पैसे मांग रहा था, जिसके नहीं मिलने के कारण उसने हत्या कर दी. इसके लिए उसने फेस बुक फ्रेंड की मदद ली, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सह अभियुक्त जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने अपने फेसबुक फ्रेंड और मुख्य आरोपित अजय सिंह उर्फ अज्जू बना निवासी सीकर के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है. बता दें कि 20 दिसंबर को हरमाड़ा इलाके में सीकर रोड पर भैरुं खेड़ा स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में एक खाली भूखंड में युवक की लाश मिली थी. मौके पर मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त भुवनाराम जाट (41) के रूप में हुई थी. वह नागौर जिले के चितावा थाना इलाके में मंगलपुरा गांव का रहने वाला था. मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान थे. सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपित अजय सिंह ने पहले भी एक बार भुवनाराम के गांव में जाकर उसे मारने की कोशिश की थी, लेकिन तब सफलता नहीं मिली. बताया जा रहा है कि अजय ने भुवनाराम को कुछ साल पहले पैसे दिए थे, जिसे वह बार-बार मांगता था, लेकिन रकम नहीं मिलने पर उसने भुवनाराम को मारने की साजिश रची. इस बार उसने अपनी साजिश में अपने फेसबुक फ्रेंड जय सिंह को भी शामिल कर लिया.
जयपुर : एटीएम लूट में माहिर गैंग के पांच बदमाश दबोचे गए
साजिश के तहत अजय सिंह ही भुवनाराम को काम दिलवाने के बहाने जयपुर लेकर आया था. जयपुर पहुंचने पर उसने जय सिंह को भी बुला लिया. तीनों ने घटनास्थल पर शराब पी और बाद में अजय ने भुवनाराम से गाली गलौच शुरू कर दी. उसने विरोध किया तो सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद उसने मफलर से गला दबाकर भुवनाराम को मौत की नींद सुला दी.
अन्य खबरें
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन, जयपुर में पहुंचे 333 पर्यटक,ट्रेस करना चुनौती
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़े तीन सोना तस्कर, 702 ग्राम गोल्ड बरामद
जयपुर: प्रशासनिक तबादलों का रहा साल 2020, सरकार ने 200 से ज्यादा IAS अफसर बदले
जयपुर: घर पर बंदूक तैयार कर 15 हजार में हरियाणा-राजस्थान करता था सप्लाई, अरेस्ट