राजधानी जयपुर में बाढ़ के हालात लगातार 6 घंटे से हो रही बारिश
Smart News Team, Last updated: 14/08/2020 01:20 PM IST
- परकोटा जयपुर सीकर रोड श्याम नगर सांगानेर सहित कई इलाकों में सड़कों पर जमा हुआ पानी शहर में नहीं है ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था जिसके चलते बारिश में होती है ऐसी स्थिति पैदा जयपुर राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 3:00 बजे से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं।
_1597388218411_1597388954658.jpeg)
1/6 जयपुर के परकोटा स्थित चौड़ा रास्ता जोहरी बाजार कल्याण जी का रास्ता सहित कई स्थानों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं सड़कों पर पानी भरने के कारण अधिकतर वाहन उन में डूब चुके हैं।

2/6 ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ऐसी स्थिति पैदा हुई हो, साल 2012 में हुई बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी.
_1597388218801.jpeg)
3/6 आज से 2 दिन पहले हुई बारिश में करीब 113 MM पानी बरसने के कारण जयपुर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए.

4/6 शहर में बरसात के दौरान सड़कों पर भरने वाले पानी से शहर की यातायात व्यवस्था पूर्णरूपेण चरमरा जाती है जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

5/6 लगातार 6 घंटे से हो रही बारिश के कारण जयपुर के रोड पर जलभराव की स्थिति होने के कारण संपूर्ण रुप से यातायात ठप हो चुका है।

6/6 शहर में नहीं है ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था जिसके चलते बारिश में होती है ऐसी स्थिति पैदा जयपुर।