जयपुर में भारी बारिश से बाढ़, पिंक सिटी में जलजमाव से फ्लड की फोटो देखें
Smart News Team, Last updated: 14/08/2020 12:33 PM IST
- जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पिंक सिटी में जलजमाव से फ्लड की स्थिति है. लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई इलाके तो लगभग पूरी तरह डूबे हुए हैं. सड़कों पर खड़े वाहन पूरे पानी के अंदर हैं. लगातार 6 घंटे से राजधानी में बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

1/6 घरों के बाहर पार्किंग में खड़े वाहनों का ये हाल हुआ.

2/6 इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम ना होने से पानी भारी मात्रा में भर गया औ बाढ़ जैसे हालात हो गए.

3/6 सड़क पर निकला बाइक सवार कमर तक पानी में डूब गया.
_1597386851315.jpeg)
4/6 सड़कों पर खड़े वाहन पूरे पानी में डूबे हुए हैं. लगातार 6 घंटों से बारिश पड़ रही है.

5/6 दो दिन पहले भी जयपुर में 113 एमएम की बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी.

6/6 भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालातों के बीच जनजीवन ठप हो गया है.