जयपुर ट्रेवल टिप्स: ये 4 टूरिस्ट स्पॉट देखे बिना पिंक सिटी ट्रिप पूरी नहीं होती

Smart News Team, Last updated: 05/08/2020 07:34 PM IST

  • जयपुर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह हैं आपकी लिस्ट के टॉप स्पॉट्स
भारत में 5 जंतर मंतर हैं लेकिन जयपुर में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यात्मक सूर्य डायल वाला जंतर मंतर हैं।
1/4 भारत में 5 जंतर मंतर हैं लेकिन जयपुर में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यात्मक सूर्य डायल वाला जंतर मंतर हैं।
लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हवा महल, जयपुर की असमान्य वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। 
2/4 लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हवा महल, जयपुर की असमान्य वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। 
जयगढ़ किला - अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी तोप में से एक देखना चाहते हैं तो जाएँ जयगढ़ किला। यह किला जयपुर के पक्षियों का भी विहंगम दृश्य देता है।
3/4 जयगढ़ किला - अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी तोप में से एक देखना चाहते हैं तो जाएँ जयगढ़ किला। यह किला जयपुर के पक्षियों का भी विहंगम दृश्य देता है।
नाहरगढ़ किला - इस किले को महाराजा जय सिंह ने अपनी 9 पत्नियों के लिए बनवाया था। इस किले से आप पूरे जयपुर को देख सकते हैं, जो बहुत ही सुंदर है
4/4 नाहरगढ़ किला - इस किले को महाराजा जय सिंह ने अपनी 9 पत्नियों के लिए बनवाया था। इस किले से आप पूरे जयपुर को देख सकते हैं, जो बहुत ही सुंदर है