जयपुर ट्रेवल टिप्स: ये 4 टूरिस्ट स्पॉट देखे बिना पिंक सिटी ट्रिप पूरी नहीं होती
Smart News Team, Last updated: 05/08/2020 07:34 PM IST
- जयपुर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह हैं आपकी लिस्ट के टॉप स्पॉट्स

1/4 भारत में 5 जंतर मंतर हैं लेकिन जयपुर में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यात्मक सूर्य डायल वाला जंतर मंतर हैं।

2/4 लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हवा महल, जयपुर की असमान्य वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है।

3/4 जयगढ़ किला - अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी तोप में से एक देखना चाहते हैं तो जाएँ जयगढ़ किला। यह किला जयपुर के पक्षियों का भी विहंगम दृश्य देता है।

4/4 नाहरगढ़ किला - इस किले को महाराजा जय सिंह ने अपनी 9 पत्नियों के लिए बनवाया था। इस किले से आप पूरे जयपुर को देख सकते हैं, जो बहुत ही सुंदर है