जयपुर में कोरोना के 335 नए मामले मिले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 32696

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 4:19 PM IST
  • कोरोना का खतरा अभी बरकरार है, लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर प्रशासन लोगों को सचेत रहकर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की हिदायत दे रहा है.
राजधानी जयपुर में कोरोना के मामले लगातार सामने आने का सिलसिला जारी है

जयपुर. कोरोना के मामले मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. रोजाना लिए जाने वाले सैंपलों की जांच के आधार पर अब कोरोना पॉजिटिव केस कम सामने आ रहे हैं, जिससे थोड़ी राहत है. गुरुवार को कोरोना के 335 पॉजिटिव केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 24 पॉजिटिव मरीज मानसरोवर इलाके से मिले हैं. अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 32696 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. अब राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों की गिनती 369 हो गई है.

गुरुवार को महेश नगर से 10, टोंक फाटक से 9, जवाहर नगर से 9, विद्याधर नगर से 7, बनीपार्क सिविल लाइन से 6 व प्रताप नगर से 6, टोंक रोड से 13, अजमेर रोड से 13, गोपालपुरा से 12, सोड़ाला से 12, सी-स्कीम, सिरसी से 5, गांधीनगर से चार और ब्रह्मपुरी से चार, आमेर और तिलक नगर से 3-3, शाहपुरा, ज्योति नगर, जोहरी बाजार, चाकसू, चांदपोल, अम्बावाड़ी, बजाज नगर, भांकरोटा और चाकसू से 2-2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

मोबाइल ठीक करने के बहाने रिश्तेदार और उसके दोस्तों ने की हत्या, केस दर्ज, अरेस्ट

शहर के कुछ इलाकों में कोरोना का असर कम हो रहा है उनमें झोटवाड़ा से 23, वैशाली नगर से 17, जगतपुरा से 16, दुर्गापुरा से 15 और आदर्श नगर और मालवीय नगर से भी 14-14 केस सामने आए हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि पिछले पिछले दिनों की तुलना में यहां केस कम आ रहे हैं, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ क्योंकि शहर के लगभग हर हिस्से में पॉजिटिव केस आ रहे हैं. प्रशासन ने लोगों को कड़ी हिदायत दी है कि कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करें और सावधानी बरतें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें