जयपुर से होकर गुजर रहीं 60 ट्रेनें, रोजाना करीब 25 हजार यात्री कर रहे हैं सफर

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Nov 2020, 9:34 PM IST
  • जयपुर से दिवाली के दौरान लोगों ने ट्रेनों में अधिक यात्रा की. 12 और 13 नवंबर को यह आंकड़ा 35 हजार के पार चला गया था. बदले टाइम टेबल से चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. इन दिनों करीब 60 ट्रेनें जयपुर से होकर गुजरती हैं, जिनमें जयपुर से औसतन 25 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं. जयपुर से दिवाली के दौरान लोगों ने ट्रेनों में अधिक यात्रा की. 12 और 13 नवंबर को यह आंकड़ा 35 हजार के पार चला गया था. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में यात्रीभार 10 हजार के करीब था. जयपुर आने और जाने वाली करीब 60 ट्रेनों में से 17 ट्रेनों में त्योहार के चलते यात्री भार सौ फीसदी से भी अधिक रहा. इनमें आश्रम सुपरफास्ट, बॉम्बे सुपरफास्ट, प्रयागराज-जयपुर, हावड़ा-जोधपुर सहित कुल 17 ट्रेनें शामिल हैं। 

वहीं जबलपुर-अजमेर, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सहित 9 ट्रेनों में 75 फीसदी, नई दिल्ली-अहमदाबाद, जयपुर-प्रयागराज सहित पांच ट्रेनों में 50 से 75 फीसदी और श्रीगंगानगर-कोटा, डबल डेकर सहित 9 ट्रेनों में 25-50 फीसदी तक यात्री भार रहा. रेलवे को अक्टूबर में ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू करना था, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया. बड़ी संख्या में ट्रेनों को बंद करने और उनके स्टॉपेज को कम करने की योजना बनाई गई, जिसे रेलवे ने जीरो बेस टाइम टेबल का नाम दिया. 

60 साल पहले जिस दिन शादी के बंधन में बंधे, उसी दिन दंपति ने छोड़ दी दुनिया

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील बेनीवाल के अनुसार 28 और 30 नवंबर से जयपुर से उत्तराखंड की वादियों को सीधे जोड़ने वाली रानीखेत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन को एक बार फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस बार ट्रेन का समय और स्टॉपेज बदले हुए होंगे. ट्रेन जैसलमेर से 95 मिनट की देरी से रात 2:55 बजे चलेगी, जो सुबह 6:15 के बजाय 8:05 बजे जोधपुर और दोपहर 2:20 के बजाय 3:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें