जयपुर: कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार
- जयपुर.कोरोना का विस्फोट, सुबह की रिपोर्ट में आए 539 संक्रमित, एक बार फिर आर्मी एरिया में 8 सैनिक भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे तक 539 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके है. सुबह की रिपोर्ट में कोरोना से 8 संक्रमितों की मौत होना भी सामने आई है.
गुरुवार सुबह तक प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48,384 पहुंच गया. वहीं कुल मौत का आंकड़ा 753 पहुंच गया.
सबसे अधिक अलवर में 129 मामले आये हैं. कोटा में 90, भीलवाड़ा में 62, राजधानी जयपुर में 56, उदयपुर में 35, अजमेर में 33, गंगानगर में 32, चित्तौड़गढ़ और चूरू में 21-21, डूंगरपुर और टोंक में 18-18, झुंझुनू में 12, राजसमंद में 4, झालावाड़ में 3, दौसा में 2, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जालौर में 1-1 संक्रमित मिले हैं.
गुरुवार को कोरोना से सबसे अधिक मौत बीकानेर में 5, धौलपुर में 2 और जोधपुर में 1 की मौत हुई है.
18 सैनिक हुए संक्रमित
अलवर की ईटाराना छावनी में सेना के अधिकारियों की डिमांड पर यहां रैंडम सैंपलिंग की गई. जिसके बाद पॉजिटिव केस सामने आए। यहां आर्मी एरिया में 18 सैनिक पॉजिटिव पाए गए.
अन्य खबरें
राजस्थान में जल्द लाई जायेगी पर्यटन नीति, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान में कोरोना का ग्राफ पहुंचा 47272,593 नए पॉजिटिव केस आए सामने
राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-राममंदिर बन सकता है एकता और भाईचारे का मिसाल
राजस्थान में मानसून की उदासी, प्रदेश के दो दर्जन जिलों में सूखे के हालात