Diwali 2021: इन तरीकों से बनाएं आप प्रदूषण फ्री दिवाली, जहरीली नहीं होगी हवा

Deepakshi Sharma, Last updated: Thu, 4th Nov 2021, 2:50 PM IST
  • दिवाली 2021 इस बार 4 नवंबर को मनाई जाने वाली है. यदि आप दीवाली के मौके पर पटाखे जलाने वाले हैं तो इससे पहले जान लीजिए उन टिप्स के बारे में जिसके जरिए आप इस बार प्रदूषण रहित दिवाली सभी के साथ अच्छे से मना सकते हैं.
इस बार इन तरीकों संग मनाएं प्रदूषण फ्री दीवाली

जयपुर. दिवाली 2021 आने में कुछ ही घंटे का वक्त बाकी है. दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. Diwali 2021, 4 नवंबर को मनाई जाने वाली है. इस दिन लोग अलग-अलग तरह के पकवाने बनाए जाते हैं. दिवाली पार्टी का भी आयोजन करते हैं. यहां तक की कुछ लोग इस दिन पटाखे जलाना पसंद करते हैं. लेकिन पटखों से प्रदूषण का लेवल बढ़ता है. इसके चलते बहुत से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है. साथ ही वातावरण को भी बहुत नुकसान पहुंचता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी टिप्स के बारे में जो आप इस दिवाली पटाखे जलाते वक्त ध्यान में रख सकते हैं.

अस्थमा के मरीज रहें सावधान

आपके घर में यदि कोई अस्थमा का मरीज है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसे घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलने दें. सांस से जुड़ी परेशानी होने वाले लोगों को अपना खास ख्याल रखें. यदि हो सकें तो घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें.

छत्तीसगढ़ के इस गांव में दिवाली सहित कई त्योहार मनाए जाते हैं एक सप्ताह पहले, ये है वजह

पटाखे जलाने का टाइम करें तय

पटाखे जलाने का टाइम भी आप दीवाली पर एक तय कर लीजिए. कोशिश करें की शाम से रात 9 बजे तक आप पटाखे जला लें. ऐसा इसीलिए क्योंकि रात के 9 बजे के बाद बुजुर्ग और छोटे बच्चे दोनों सो जाते हैं. ऐसे में पटाखों के शोर से उन्हें परेशानी हो सकती है.

न फैलाएं ध्वनि प्रदूषण

किसी भी इंसान के लिए 50 डेसीबल से ज्यादा का शोर नुकसानदायक होता है, लेकिन दीवाली के वक्त जो पटाखे जलाए जाते हैं उनका शोर तो 100 डेसीबल से भी अधिक होता है. इसका ज्यादा शोर किसी भी इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आप ध्वनि प्रदूषण करने से भी बचें.

आगरा: दिवाली पर इन जगह लगेंगी हरित पटाखों की दुकानें, लाइसेंस के लिए निकलेगी लॉटरी

दिवाली पर जलाएं ग्रीन पटाखे

यदि आपके पटाखे जलाने का बहुत मन है तो आप मार्किट में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पटाखों से ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी कम होता है. जोकि वातावरण के लिए बहुत अच्छा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें