जयपुर में घूमने के टॉप 5 जगहों में से एक है आमेर का किला, जानें क्या है खास
- 16वीं सदी में बनाया गया आमेर का किला राजस्थानी कला और संस्कृति का नायाब नमूना है. इस किले में कई बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है. आमेर के किले के सामने एक झील भी है जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाती है.

राजस्थान में यूं तो कई ऐसी ऐतिहासिक इमारते हैं जो पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. इन्हीं में से एक इमारत है आमेर का किला, जो कि दुनियाभर में काफी मशहूर है. आमेर के किले को अंबर का किला के नाम से भी जाना जाता है. किले का यह नाम मां अंबा देवी के नाम पर रखा गया था, क्योंकि यहां रहने वाले मीणाओं का मां दुर्गा में काफी विश्वास है. 16वीं सदी में बनाया गया यह किला राजस्थानी कला और संस्कृति का नायाब नमूना है जो कि देखने में भी काफी खूबसूरत है. इस किले में कई बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है.
आमेर के किले के सामने एक झील भी है जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाती है. बताया जाता है कि यह किला 16वीं सदी में राजा मानसिंह के समय में बनना शुरू हुआ था, लेकिन इसका निर्माण राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह के शासन काल तक करीब 100 सालों तक चला था. किले में शीश महल, दीवान-ए-आम, सुख निवास और गणेश पोल जैसी कई ऐसी जगहें हैं जो किले की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं.

आमेर फोर्ट के पास मिलने वाले मशहूर व्यंजन
अगर पर्यटक आमेर का किला घूमने आएं तो राजस्थानी संस्कृति से परिपूर्ण किले को देखने के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाना भी न भूलें. पर्यटक यहां दाल बाटी चूरमा, इमरती, घेवल, चाट और पारंपरिक राजस्थानी थाली का लुत्फ ले सकते हैं. खाने-पीने के लिए पर्यटक जोहरी बाजार का रुख कर सकते हैं जहां उन्हें कई तरह के स्ट्रीट फूड और उत्तम थाली मिलेगी.
घूमने का बेस्ट महीना
आमेर का किला घूमने का बेस्ट मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है. इन महीनों में दिन सुहावने होते हैं, जिससे पर्यटक आसानी से किले में घूम सकते हैं.

कैसे पहुंचें
आमेर का किला जयपुर से 11 किमी की दूरी पर स्थित है. जयपुर से हर 30 मिनट में किले के लिए बस रवाना होती है, इसके अलावा व्यक्ति कैब और टैक्सी से भी यहां पहुंच सकता है. जयपुर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्ढा देश के सभी हिस्सों से जुड़ा हुआ है. एयरपोर्ट से किला 27 किमी की दूरी पर है, ऐसे में टैक्सी या कैब से यहां पहुंचा जा सकता है
अन्य खबरें
Yoga Day: शरीर के जरूरी है योग, करें ये आसान और प्राणायाम
जनाजे में हजारों की भीड़ का मामला, MLA रफीक खान पर दर्ज केस वापस लेने की मांग
मंत्री अर्जुन बामनिया के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपये, मामला दर्ज
अब अनलॉक की ओर बढ़ रहा राजस्थान, 1 जून से छूट मिलने की पूरी उम्मीद