जैसलमेर पहुँचे गहलोत के विधायक अब होटल से हुए बोर पहुंचे चाय की चुस्की लेने

राजस्थान में सियासी संकट से जूझ रहे कांग्रेस की गहलोत सरकार के विधायकों और समर्थकों का होटल में बाड़ाबंदी में समय गुजारना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में वे तरह-तरह की बोरियत को मिटाने का जुगाड़ कर रहे है। कुछ विधायक मॉर्निंग वॉक के नाम पर सुबह होटल से बाहर निकल एक थड़ी पर चाय की चुस्कियां लगाते नजर आए। वहीं कुछ विधायक होटल की रसोई में हाथ आजमाते । गहलोत समर्थक 92 विधायक इन दिनों जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में ठहरे हुए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण बाहर का कोई व्यक्ति इनसे मिलने के लिए भी अंदर नहीं जा सकता है। सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा आज सुबह अपने साथी दो अन्य विधायकों के साथ होटल के बाहर टहलने के लिए निकल पड़े। टहल कर वापस लौटते समय उनकी निगाह सड़क किनारे एक चाय की थड़ी पर पड़ी। तीनों विधायक पांच सितारा होटल की चाय को दरकिनार कर इस थड़ी पर आ जमे और वहां बैठ चाय पी। वहीं गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना व एक अन्य विधायक कल रात होटल की रसोई में पहुंच गए और उन्होंने स्वयं के हाथों से व्यंजन बना अपने साथी विधायकों के समक्ष अपनी पाक कला में महारत का परिचय दिया।
अन्य खबरें
बसपा के 6 विधायकों के कांंग्रेस में विलय पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस