महिला कांस्टेबल की कोरोना बीमारी सू है जितणो सी डी का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
- जयपुर कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान पुलिस जैसलमेर में कार्यरत महिला कांस्टेबल सुनिता और सहयोगी कलाकार रजनीकांत शर्मा ने "कोरोना बिमारी सू है जीतणों" वीडियो सीडी बनाई. इसका विमोचन सीएम ने किया.
_1597065404354_1597065413109.jpeg)
विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान पुलिस जैसलमेर में कार्यरत महिला कांस्टेबल सुनिता और सहयोगी कलाकार रजनीकांत शर्मा ने कोरोना पर जन जागरूकता को लेकर "कोरोना बिमारी सू है जीतणों" वीडियो गीत बनाया है. गीत के बोल डॉ. बी. डी. तातेङ ने दिये. रविवार को बॉर्डर होमगार्ड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस कोरोना जागरूकता वीडियो कैसेट का विमोचन किया गया.
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूकता के प्रयास की प्रशंसा की. उन्होंने गीत रचना के लिए कांस्टेबल सुनीता चौधरी व साथी गायक रमाकांत शर्मा को बधाई दी.
अन्य खबरें
राजस्थान के कई राजनेता कोरोना की चपेट में, फिर भी नहीं दिख रही सामाजिक दूरी
जयपुर:बीजेपी के 45 विधायकों से गहलोत कैम्प के सम्पर्क साधने की चर्चा
जयपुरः राजस्थान में सियासी संकट, बीजेपी खेमे में राजस्थान के जादूगर की बढ़ी दहशत
राजस्थान: कांग्रेस के बाद भाजपा में सियासी उठापठक, सभी विधायकों को बुलाया जयपुर