राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना का कहर

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 11:04 PM IST
  • -राजस्थान में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता देख भरतपुर जिला कलेक्टर ने शनिवार और रविवार का सम्पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए है।
भरतपुर 

राजस्थान में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है।बूंदी जिले में सात दिन का लॉकडाउन के बाद अब कई दूसरे जिलों में भी लॉकडाउन घोषित करने का ऐलान कर दिया है। भरतपुर जिला कलेक्टर ने शनिवार और रविवार का सम्पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए है।

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगह लॉकडाउन एक बार फिर लागू किया जा रहा है। बूंदी में सात दिन के लॉकडाउन के बाद कुछ अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन होना शुरू हो गया है। भरतपुर में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अग्रिम आदेश तक शनिवार एवं रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

 सप्ताह के शेष दिनों में वाणिज्यिक गतिविधियों को जारी रखते हुए बाजार खुलने का समय प्रातः 10:00 से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिले में एलपीजी गैस, पेट्रोल पंप, रिटेल आउटलेट, मेडिकल दुकान, चिकित्सा संस्थानों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। यह 24 घंटे खुले रहेंगे। आदेश के अनुसार दूध विक्रय का समय सुबह छह से आठ तथा शाम पांच से सात बजे तक निर्धारित किया गया है। एटीएम एवं बैंक आदि पूर्वत खुल सकेंगे। शराब की दुकानें राज्य सरकार द्वारा समय अवधि में खुल सकेंगी साथ ही कार्यस्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए गए है।

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें