युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने ‘काचा बादाम’ गाने पर किया डांस, मां ने भी दिया पूरा साथ

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 3:50 PM IST
  • क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल की पत्नी और डांसर धनश्री वर्मा ने ट्रेंडिग सॉन्ग 'काचा बादाम' पर डांस वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी मां भी पूरा साथ दे रही है. काचा बादाम गाने पर डांस करते हुए धनश्री ने वैलेंटाइन डे के मौके पर ये वीडियो शेयर की थी.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री का डांस (फोटो-सोशल मीडिया)

क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल की पत्नी धनश्री वर्मा बेहतरीन डांसर हैं. हमेशा ही वह अपनी मां के साथ डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती है. वैलेंटाइन डे के खास मौके पर भी उन्होंने हमेशा की तरह अपनी मां के साथ एक दिलचस्प वीडियो शेयर की. इस बार धनश्री को बंगाली ट्रेंडिग सॉन्ग 'काचा बादाम' पर डांस करते हुए देखा गया. इस दौरान उनकी मां ने भी पूरा साथ दिया. दोनों मां बेटी सेम रेड कलर के ड्रेस में नजर आएं और काचा बादाम डांस स्टेप करते हुए दिखे. 

धनश्री ने रेड कलर की वनपीस पहनी है और उनकी मां ने भी रेड कलर की सलवार सूट पहनी है. वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने कैप्शन में लिखा है- 'मेरी हमेशा की वैलेंटाइन.' 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन धनश्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और अब तक इसे 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

VIDEO: गंगूबाई स्टाइल में दिखीं देसी दादी, आलिया भट्ट के Dholida गाने पर लगाए ठुमके

सोशल मीडिया धनश्री का ये डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स कमेंट करते हुए उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखा- आप दोनों बहुत क्यूट हैं. हैप्पी वैलेंटाइंस डे. वहीं एक ने पूछा, ‘यूजी भाई नहीं हैं क्या?’ तो एक और यूजर ने कमेंट में लिखा- यही सोच रहा था कि इस ट्रेंड पर अभी तक वीडियो क्यों नहीं आई. एक और ने उनके कैप्शन को ध्यान में रखकर लिखा- तो यूजी चहल क्या है?. एक यूजर उनके सवाल करते हुए लिखा- क्या, अगर यूजी इस कैप्शन को देख लें तो क्या होगा?

आपको बता दें कि काचा बादाम सॉन्ग पर इन दिनों खूब रील और वीडियो बनाए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर ने किया. बाद इस उनके इस गाने की रीमिक्स बनाई गई. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और डांस चैलेंज के रूप में इस गाने पर यूजर्स से लेकर सेलिब्रेटी तक डांस कर रहे हैं.

कश्मीरी दादी ने अंग्रेजी बोलकर सबकी बोलती कर दी बंद, क्यूट Video ने जीता दिल

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें