जयपुर में पुलिस ने सट्टा लगाते 16 लोग किए गिरफ्तार, 50 हजार का पर्ची सट्टा पकड़ा

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Dec 2020, 3:58 PM IST
  • पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गोनेर रोड बाबा जी गेट के पास छापामारी की. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की उम्र 22 से 45 वर्ष के बीच है.
परीक्षा में नकल कराने वाले लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ( सांकतिंक फोटो )

जयपुर. खोह नागोरियान थाना पुलिस की ओर से सट्टा लगाते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान मौके से पचार हजार रुपए की पर्ची सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार रात को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 22 से 45 साल के बीच है. 

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि सोमवार रात को पर्ची सट्टे की कार्रवाई की गई है. एसएचओ भवानी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोनेर रोड बाबाजी गेट के पास चाय की थड़ी पर सट्टा चल रहा है. पुलिस तुरंत हरकत में गई और मौके पर पहुंचकर छापामारी कर कार्रवाई को अमल में लाया गया. 

राजस्थान निकाय चुनाव : कांग्रेस की जीत फिर भी 25 में से 6 विधायक ही रहे कामयाब

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सट्टा लगाते हुए मौके से आरेापित मुकेश कुमार निवासी रानीसती नगर कानोता, राजेन्द्र मीणा निवासी नागंल सुसावतान आमेर, रजनीश यादव निवासी गौरव नगर कॉलोनी खोह नागोरियान, गणेश नारायण निवासी बुडथल कानोता, राजू लाल निवासी लुनियावास खोह नागोरियान, मुकेश कुमार मीना निवासी बजरंग कॉलोनी खोह नागोरियान, ओमप्रकाश मीना निवासी करोलान खोह नागोरियान, रतनलाल अग्रवाल निवासी बंजारा बस्ती सुरजपोल रामगंज, राजू चौधरी निवासी मीणा पालडी खोह नागोरियान, रामु शर्मा निवासी वृन्दावन विहार खानिया बंधा कानोता, मोसिन कुरेशी निवासी पालडी मीणा खोह नागोरियान, रामनारायण मीणा निवासी झीडा की ढाणी गोनेर रोड, लालाराम रैगर निवासी बुडथल कानोता, किशनलाल  निवासी हनुमान नगर लुनियावास खोह नागोरियान, रामभजन निवासी बागरियो की ढाणी रोपाडा खोह नागोरियान और मुकेश निवासी बगरिया की ढाणी खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपतों के कब्जे से 50 हजार 800 रुपए सट्टा रकम जब्त की है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें