Video-सांप और बिच्छू से बना ये सूप पीने के लिए लोगों में बढ़ा क्रेज, देखिए कैसे बनता है Detox ड्रिंक
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सांप और बिच्छू डालकर सूप बनाया जा रहा है. इस सूप को डिटॉक्स ड्रिंक बताया जा रहा है. खास बात ये है कि इस जहरीले सूप को पीने के लिए लोगों के बीच खूब क्रेज है और लोग इसे पीने के लिए उतावले हो रहे हैं.

घर से लेकर स्ट्रीट फूड वेंडर और रेस्टोरेंट आदि जगहों में आपने अब तक कई तरह के सूप पीए होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सांप और बिच्छू मिलाकर बनाया हुआ सूप पिया है. नाम सुनकर ही ये सूप आपको जहरीला लगता होगा. लेकिन इस सूप को पीने के लिए लोग दीवाने हो और इस सूप का क्रेज लोगों के बीच खूब है. सोशल मीडिया पर सांप और बिच्छू से बने इस सूप का वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
सांप और बिच्छू बनाने वाले इस खौफनाक वीडियो को देख आपकी फटी रह जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है. ये वीडियो चीन का है और वहां के लोगों में इस सूप को लेकर खूब क्रेज है. रिपोर्ट्स की माने तो चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में यह खतरनाक और डिश बेची जा रही है, जो की तेजी से लोगों के बीच काफी फेमस होती दिख रही है.
Budh Rashi Parivartan 2022: कुंभ राशि में गोचर करेंगे बुध, इन 3 राशि वालों की होगी चांदी
चीन में इस सूप को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ये सूप शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. इसका सेवन शरीर को डिटॉक्स करता है. कंपनी का कहना है कि सूप को बनाने से पहले सांप और बिच्छु के जहर और जहरीले अंश को निकाल दिया जाता है. फिर सांप और बिच्छू को करीब 3 घंटे तक पकाया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस जहरीले और खरतनाक सूप को देख लोग हैरान है.
यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो में ढ़ेरों कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं. आप इस वीडियो को देख जरूर बनाइये कि आपको ये डिटॉक्स सूप कैसा लगा और क्या आप इस जहरीले सूप को पीना का खतरा उठाएंगे या नहीं.
यहां देखिए सांप-बिच्छू से बना सूप का वीडियो-
अन्य खबरें
Video: Hippo को देख डरा शेरों का झुंड, दहाड़ लगाने के बजाय बने भीगी बिल्ली
Holashtak 2022: 10 मार्च से शुरू हो रहा होलाष्टक, होली तक नहीं करना चाहिए ये काम
March Festival 2022: व्रत-त्योहार से भरा है मार्च का महीना, जानें पड़ेंगे कौन-कौन से पर्व
Video: इस लड़के का मुर्गा डांस देख खुद मुर्गा भी शरमा जाए, हंसते-हसंते हो जाएंगे लोटपोट