राजस्थान में रीको में होगी सीधी भर्ती, 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द
- जयपुर बेरोजगारों के लिए लॉक डाउन बाद राहत की खबर

बेरोजगारों के लिए लॉकडाउन के बाद राहत की खबर है। लम्बे समय बाद रीको में सीधी भर्ती होगी। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम रीको में विभिन्न श्रेणी के करीब 238 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। उन्होंने सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरु करने के रीको की पत्रावली पर आदेश जारी कर दिए हैं।
उद्योग मंत्री ने बताया कि रीको में उप प्रबंधक से अधीनस्थ सहायक श्रेणी तक के करीब 238 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रीको में पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता व बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इन पदों पर होगी भर्ती
मीणा ने बताया कि रीको में उपमहाप्रबंधक आईटी/टेक के 8, उपप्रबंधक एचआरडी/जीएडी/इन्फ्रा के 2, प्रोगामर कम ऑपरेटर के 2, सहायक स्थल अभियंता सिविल के 43, सहायक लेखाधिकारी द्धितीय के 23, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 12, कनिष्ठ अभियंता पॉवर के 3, कम्प्यूटर ऑपरेटर कम सीनियर असिसटेंट के 2, आशुलिपिक के 9, ड्राफ्ट्समैन कम ट्रेसर के 13, कनिष्ठ सहायक के 74, वाहन चालक प्रथम के 9 और अधीनस्थ सहायक के 38 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया रीको द्वारा जल्दी ही शुरु करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
अन्य खबरें
जयपुर: कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार
राजस्थान में जल्द लाई जायेगी पर्यटन नीति, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान में कोरोना का ग्राफ पहुंचा 47272,593 नए पॉजिटिव केस आए सामने
सीएम अशोक गहलोत ने कहा-राम मंदिर बन सकता है एकता और भाईचारे की मिसाल