जयपुर से दिल्ली और अजमेर के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन अगले माह से चलेगी

Smart News Team, Last updated: Fri, 27th Nov 2020, 8:42 PM IST
  • दो दिन से चल रहा इलेक्ट्रिक ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण गुरुवार रात को हुआ पूरा. वेस्टर्न सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने गुरुवार देर रात किया स्पीड ट्रायल का निरीक्षण. दिसंबर से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने की संभावना.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. जयपुर से दिल्ली और अजमेर के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेंनें चला करेंगी। इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर ट्रेन दौड़ाने के साथ ही दो दिन से चल रहा इलेक्ट्रिक ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण गुरुवार रात को पूरा हो गया. वेस्टर्न सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने गुरुवार देर रात ढिगावड़ा से कनकपुरा के बीच स्पीड ट्रायल पूरा किया. उन्होंने पुलिया, गांधीनगर, जगतपुरा समेत अन्य स्टेशनों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जयपुर-दिल्ली और जयपुर-अजमेर रूट पर 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ने की सैद्धांतिक और मौखिक मंजूरी दे दी.

वे रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश, अपर महाप्रबंधक अरुणा सिंह, प्रिंसिपल सीओ एम रविन्द्र कुमार, कार्यवाहक सचिव सुनील बेनीवाल, चीफ इंजीनियर अभय गुप्ता, ओपी मीना सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद जयपुर मंडल को निरीक्षण से जुड़ा सर्टिफिकेट सौंप देंगे. सूत्रों की मानें तो सीआरएस कुछ शर्तों के साथ लिखित मंजूरी देंगे. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर से जयपुर-अजमेर और जयपुर-दिल्ली रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ाई जा सकती हैं. ट्रेन चलने से इस रूट पर सफर के दौरान औसतन 25-30 मिनट की बचत होगी.

कोरोना का डर फैलाकर नकारात्मक राजनीति बंद करे बीजेपी : मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर से दिल्ली के रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा होने से अब अलवर-मथुरा के रास्ते उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद, कानपुर, आगरा कैंट के लिए ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. यानि अब यूपी, बिहार से इस रूट के जरिए इलेक्ट्रिक ट्रेनों का आवागमन आसान हो जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें