फेक वेबसाइट पर ऑफर देकर हो रही है ठगी, साइबर सिक्योरिटी ने किया सावधान

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Oct 2020, 9:30 PM IST
  • जयपुर में साइबर सिक्योरिटी गौतम कुमावत ने लोगों को फेक ऑफर्स और वेबसाइट को लेकर लोगों को सावधान किया है. उन्होंने बताया कि कई ठग नामी कंपनियों के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को फेक ऑफर दे रही हैं और उन्हें ठगने का काम भी कर रहे हैं
ऑनलाइन वेबसाइट पर फेक ऑफर्स देकर हो रही ठगी

जयपुर: फेस्टिवल सीजन के दौरान अकसर ऑनलाइन वेबसाइट्स पर ऑफर्स की बरसात होने लगती है. लगभग हर वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स शुरू कर देते हैं. वहीं, कोरोना वायरस जैसे समय में भी लोग इन दिनों ऑनलाइन खरीदारी को ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन कई ठग नामी कंपनियों के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को फेक ऑफर दे रही हैं और उन्हें ठगने का काम भी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट गौतम कुमावत ने दी.

साइबर सिक्योरिटी गौतम कुमावत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इन दिनों नौकरी लगवाने, फेस्टिवल सीजन ऑफर, फेसबुक हैकिंग के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. यदि किसी ऑनलाइन वेबसाइट से कुछ खरीद रहे हैं तो उसमें सबसे पहले वेबसाइट का नाम पता सर्च कर लें और स्पेलिंग चैक करने के साथ ही वेबसाइट का रिव्यू भी देखें. फेसबुक औैर व्हॉट्स्ऐप पर आए मैसेज के झांसे में आकर मनी ट्रांजेक्शन बिल्कुल ना करें.

रावण के पुतले को पुलिस ने किया जब्त, तो छुड़वाने के लिए कोर्ट पहुंच गए लोग

फेक ऑफर्स के साथ-साथ जयपुर में फेक नौकरियों और ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में नागौर भी ठगी का एक मामला सामने आया है. इसमें एक लड़की की फेसबुक वॉल से फोटो चुराकर वॉट्सएप के जरिए दोस्तों रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर, निजी जरूरत बताते हुए उनसे पैसे मांगे गए. आम लोगों से इतर पुलिस अधिकारियों के नाम पर भी लोगों को ठगने की कोशिश की गई. हाल ही में पुलिस अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जानकारों से पैसे मांगने के भी कई मामले सामने आए हैं. ऐसा ही हाल पाली जिले के एसपी राहुल कोटो के साथ भी हो चुका है, जहां उनकी फेक प्रोफाइल बनाकर उनसे जुड़े लोगों को ठगने की कोशिश की गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें