गजब: मेहमानों को भेजे ऐसे Invitation Card, बॉक्स खोलते ही उड़ गए सबके होश!
- मशहूर लग्ज़री फैशन ब्रांड बैलेंसियागा ने फैशन वीक के लिए इनविटेशन टूटे हुए आईफोन पर लिखकर भेजे. मोबाइल पर इनविटेशन भेजने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शादी समारोह हो या फिर बर्थ डे पार्टी, अगर किसी को इनविटेशन देना हो तो या तो डिजिटल तरीके से इनविटेशन सेंड करते हैं या फिर निमंत्रण कार्ड छपवा कर लोगों को दिए जाते हैं. लेकिन, मशहूर लग्ज़री फैशन ब्रांड बैलेंसियागा ने लोगों को फैशन वीक के बुलाने के लिए ऐसा इनविटेशन दिया कि लोग देखकर चौंक गए. इस तरह का इनविटेशन की कोई देगा, किसी ने सोचा तक नहीं था. सोशल मीडिया पर भी इस इनविटेशन की खूब चर्चा हो रही है.
लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल, मशहूर लग्ज़री फैशन ब्रांड बैलेंसियागा ने लोगों को फैशन वीक के लिए इनविटेशन भेजा था. लेकिन इनविटेशन किसी पेपर पर नहीं, बल्कि टूटे हुए आई फोन पर लिखा गया था. ये देखकर लोग भौचक्के रह गए.
Balenciaga invite pic.twitter.com/0JUeKsApwj
— bryanboy (@bryanboy) March 2, 2022
Video: शादी में पंडितजी ने वर-वधू को बताए ऐसे नियम कि चौंक गए लोग, कहा-भेदभाव क्यों?
मशहूर लग्ज़री फैशन ब्रांड बैलेंसियागा ने लोगों जो इनविटेन बॉक्स भेजा था, उसमें टूटा हुआ iPhone 6 रखा गया था. इसके साथ ही फोन के बैक साइड पर फैशन वीक की डेट और जगह के साथ निमंत्रण लिखा गया है. इनविटेशन में लिखा गया है, ‘ये डिवाइस साल 2022 का आर्टिफैक्ट है और चलता नहीं है, इसे सिर्फ डिस्प्ले के लिए रखा गया है.’
बैलेंसियागा का फैशन शो 6 मार्च को पेरिस फैशन वीक में हुआ था, लेकिन शो से ज्यादा चर्चा इंटरनेट पर उसे इनविटेशन की हो रही है. सोशल मीडिया पर इस तरह के इनविटेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है. लोगों के बीच ऐसे इनविटेशन को लेकर काफी चर्चा है. लोग तस्वीरों पर तरह तरह कमेंट भी कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Video: नल से बहते हुए पानी के बावजूद प्यासी रह गई बिल्ली, दिल जीत लेगी मासूमियत
Video: बेटे को बचाने के लिए पिता ने लगा दी जान की बाजी, ऐसे बचाई गुस्सैल सांड से जान
Rahu Ketu Gochar: राहु-केतु के गोचर से इन 5 राशियों की बढ़ेगी मुश्किल, रहें सावधान