जयपुर में सर्द हवाओं के साथ बारिश और ओलाबारी की भी आशंका

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 5:11 PM IST
  • राजस्थान के कई इलाकों में बारिश जारी रही. वहीं, मौसम को लेकर मौसम विभाग ने भी साझा किया है कि जयपुर समेत राजस्थान के करीब 14 जिलों में सोमवार को बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं. ऐसे में जयपुर के साथ ही अन्य जिलों के तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
14 जिलों में सोमवार को बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं

जयपुर:राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का काफी कहर देखने को मिल रहा है. बीते रविवार राजस्थान के कई इलाकों में बारिश जारी रही. वहीं, मौसम को लेकर मौसम विभाग ने भी साझा किया है कि जयपुर समेत राजस्थान के करीब 14 जिलों में सोमवार को बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं. ऐसे में जयपुर के साथ ही अन्य जिलों के तापमान में भी गिरावट आ सकती है. बताया जा रहा है कि जयपुर में बीते रविवार दोपहर तक कई इलाकों में कोहरा छाया रहा.

जयपुर के मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण यहां पारा रात को करीब 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहीं, राजस्थान के ही जिले माउंट आबू में तापमान लुढ़ककर 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. जयपुर में बीते दिन बारिश भी 6.5 मिमी दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर, कोटा, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, झालवाड़, टोंक, दौसा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

जयपुर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ट्रक, तुरंत ही वाहन में लगी आग

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं बारिश हल्की और कहीं तेज होती रही. पिछले 24 घंटों में जयपुर में जहां चार मिलीमीटर बारिश हुई तो वहीं सवाई माधोपुर में 43 मिलीमीटर, कोटा में 15.7 मिलीमीटर और बूंदी में 14.7 मिलीमीटर तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने जयपुर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें