हरनाज संधू संग फोटो पर ट्रोल हुए शशि थरूर, लोग बोले- वैकुंठ में कृष्ण और यहां आप

Smart News Team, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 6:19 PM IST
  • मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वालीं हरनाज कौर संधू के साथ फोटो जालने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्विटर पर ट्रोल हो गए. कोई उन्हें राजनीति का रणबीर कपूर बता रहा है, तो कोई उन्हें वर्तमान के श्रीकृष्ण की उपाधि दे रहा है.
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के साथ शशि थरूर (फोटो- शशि थरूर ट्विटर)

भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर कोई हरनाज की जीत का जश्न मना रहा है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी ट्विटर पर हरनाज कौर के साथ फोटो पोस्ट करके बधाई दी, लेकिन वे ट्रोल हो गए.

शशि थरूर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, "मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को बधाई देते हुए खुशी हो रही है. वह न्यू ईयर की छुट्टियों पर भारत वापस लौटने के लिए उत्साहित हैं. भारत उसका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. हरनाज वास्तव में भी उतनी ही संतुलित और आकर्षक हैं, जितना कि स्टेज पर होती हैं."

इस ट्वीट के साथ शशि थरूर ने दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं. इनमें वे खुद हरनाज के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले एंडी फ्लावर होंगे IPL में लखनऊ टीम के कोच!

एक यूजर ने शशि थरूर को राजनीति का रणबीर कपूर बता दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक श्रीकृष्ण हैं बैकुंठ में और हमारे बीच आप हैं, धन्य हो आप'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि उम्मीद है आपने हरनाज को सिर्फ आशीर्वाद ही दिया होगा. वहीं, एक यूजर ने लिखा आज कितनों की जली होगी. एक शख्स ने लिखा, 'थोड़ा सा थका हुआ जरूर हूं... पर मैं वही पुराना शशि थरूर हूं।'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें