जयपुर में 8 महीने बाद खुला गोविंद देव जी का मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके खतरे को देखते हुए जयपुर में श्री राधा गोविंद देव जी का दरबार बंद कर दिया गया था. लेकिन चीजों के पटरी पर आने के बाद अब जयपुरवासियों की आस्था का केंद्र और शहर के आराध्य भगवान श्री राधा गोविंद देव जी का दरबार आज से खोल दिया गया है.
_1606842561395_1606842569995.jpg)
जयपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके खतरे को देखते हुए जयपुर में श्री राधा गोविंद देव जी का दरबार बंद कर दिया गया था. लेकिन चीजों के पटरी पर आने के बाद अब जयपुरवासियों की आस्था का केंद्र और शहर के आराध्य भगवान श्री राधा गोविंद देव जी का दरबार आज से खोल दिया गया है. बताया जा रहा है कि दरबार करीब आठ महीनों बाद खोला गया और इतने लंबे समय इंतजार के बाद गोविंद देव जी के दर्शनों के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.
श्री राधा गोविंद देव जी के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लग गई. इनमें कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो कि मंदिर परिसर में पहुंचते ही गोविंद देव जी के मुखारविंद के दर्शनों के बाद भावुक हो गए. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर सबसे पहले कोरोना वायरस के जल्द से जल्द खत्म होने की प्रार्थना की. इसी भाव के साथ मंदिर में गोविंद देव जी की जयकार होती रही. इस बीच वहां मौजूद मंदिर के सेवादार और कार्यकर्ता माणकचौक पुलिस के साथ मिलकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना के कारण दिशा निर्देश देते नजर आए.
जयपुर के इन जगहों पर संभलकर चलें, हर समय बनी रहती है हादसे की आशंका
श्री राधागोविंद देव जी के मंदिर में सेवादार कार्यकर्ता और पुलिस ने लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने, मास्क को ठीक से लगाकर रखने, हाथ सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी. पूरे परिसर में गोले भी बनाए, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलें. खुद सेवादारों ने भी मास्क और ग्लव्स लगा रखे थे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी पुलिस का जाब्ता लगा रखा था.
अन्य खबरें
जयपुर में मकान को सूना पाकर घुस गए चोर, लूट लिये गहने और नकदी
जयपुर में पिछले 24 घण्टे में सबसे ज्यादा कोरोना केस, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट