'काचा बादाम' गाने पर थिरके देबिना-गुरमीत, बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस का डांस वीडियो Viral
- टीवी एक्टर देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ‘काचा बादाम’ गाने पर डांस करते नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रेग्नेंट देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए डांस कर रही है.

टीवी जगत की खूबसूरत जोड़ी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की खूब फैन फॉलोइंग है. हाल ही में कपल ने फोटो शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी थी, इसमें देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. अब कपल ट्रेंडिंग सॉन्ग 'काचा बादाम' पर डांस करते दिखे. सोशल मीडिया पर इन दिनों काचा बादाम गाना खूब ट्रेंड कर रहा है और हर कोई इस गाने पर रील और वीडियो बना रहा है. लेकिन प्रेग्नेंट देबिना बनर्जी को बेबी बंप के साथ डांस करता देख सभी हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर देबिना और गुरमीत की ये डांस वीडियो छाई हुई है. काचा बादाम गाने पर डांस करते हुए गुरमीत और देबिना ने इस दौरान सेम मैचिंग वाली आउटफिट भी पहनी हुई है. वहीं प्रेग्नेंट देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इस वीडियो को जैसे ही देबिना और गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो ये तेजी से वायरल हो गई.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने ‘काचा बादाम’ गाने पर किया डांस, मां ने भी दिया पूरा साथ
बता दें कि हाल ही देबिना और गुरमीत ने हाल ही में अपनी शादी की 12वीं सालगिरह के मौके पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्यारे कपल का ट्रेंडिंग सॉन्ग काचा बादाम गाने पर डांस खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर लाखों व्यूज देखे जा सकते हैं और फैंस से लेकर सेलेब्स तक पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि मूंगफली बेचने वाले Bhuban Badyakar ने सबसे पहले बंगाली गाना काचा बादाम गाया था. बाद में इसका रीमेक्स बनाया गया, जो खूब वायरल हुआ. इस ट्रेंडिग गाने के बाद अब भुबन बाड्याकर स्टार बन चुके हैं.
Video: रानू मंडल का 'काचा बादाम' गाना सुन भड़के लोग, बोले-सिर दर्द हो गया
अन्य खबरें
Video: डांस करते हुए स्टंट दिखाना लड़कों को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि बन गया तमाशा
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने ‘काचा बादाम’ गाने पर किया डांस, मां ने भी दिया पूरा साथ
Video: तीन शेर भी नहीं कर पाए कछुए का शिकार, मौत के मुंह से यूं निकल भागा
Video: Valentine Day पर पाकिस्तान में लव बर्ड्स को चेतावनी, साथ दिखे तो होगा जबरन निकाह