Video: Hippo को देख डरा शेरों का झुंड, दहाड़ लगाने के बजाय बने भीगी बिल्ली
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दरियाई घोड़े (Hippo) को देख शेरों का झुड़ डर जाता है. शेर शिकार करने के बजाय उससे दो गज की दूरी बना लेते हैं.

सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन जानवरों के कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें जानवरों की हरकतें देख हंसी छूट जाती है. लेकिन इस बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. दरअसल वीडियो में जगंल का राजा शेर दहाड़ने के बजाय भीगी बिल्ली बना नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख सभी हैरान की है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के रास्ते से तीन शेरों का एक झुंड़ आ रहा होता है. तभी बीच एक एक दरियाई घोड़ा (Hippo) रास्ता पार कर रहा होता है. हिप्पो को सभी शेर डर के मारे भीगी बिल्ली बन जाते हैं. इतना ही नहीं शिकार करने के बजाय सभी शेर हिप्पो के रास्ता पार करने के दौरान वहीं रुक जाते हैं.
Viral Video: फेरे से पहले दूल्हे को आया जोरदार डांस, दुल्हन के साथ-साथ पंडित को भी नचाया
शेर जोकि अपनी दहाड़ और शिकार के लिए जाना जाता है. लेकिन इस वीडियो में शेरों का झुंड़ भीगी बिल्ली बना दिखा और साथ ही हिप्पो से दो गज की दूरी बनाए हुए दिखा. यही कारण है कि इस वीडियो में शेर की हरकत लोगों को हैरानी में डाल रही है,जिस कारण ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन शेर हिप्पो की भारी भरकम शरीर को देख डर जाते हैं और शिकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते इसलिए दो गज की दूरी बना लेते हैं. वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 18 सौ से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी देखे जा सकते हैं.
Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज पर आज अबूझ मुहूर्त, कर सकते हैं ये भी शुभ मांगलिक कार्य
अन्य खबरें
Holashtak 2022: 10 मार्च से शुरू हो रहा होलाष्टक, होली तक नहीं करना चाहिए ये काम
March Festival 2022: व्रत-त्योहार से भरा है मार्च का महीना, जानें पड़ेंगे कौन-कौन से पर्व
Video: इस लड़के का मुर्गा डांस देख खुद मुर्गा भी शरमा जाए, हंसते-हसंते हो जाएंगे लोटपोट
Video: बारातियों के कारण दुल्हन हुई नाराज, दूल्हे के दोस्तों से कान पकड़ कराया उठक-बैठक