राजस्थान में राज्यपाल को हटाने की पीआई एल पर आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 10:59 PM IST
राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संग्राम,एक ओर मुख्यमंत्री गहलोत अपने विधायक और मंत्रियों को लेकर जैसलमेर चले गए है वहीं दूसरी ओर विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में एसओ जी और हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है वहीं अब राज्यपाल को हटाने के लिए भी हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल हो गई है
कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

राजस्थान में चल रहा कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच झगड़ा अब तो पूरी तरह से जगजाहिर हो गया है। कांग्रेस सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा हाईकोर्ट में विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में आज सुनवाई हुई जिसमें  हाईकोर्ट ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में बागी विधायक भंवरलाल द्वारा जांच एसओजी से लेकर एनआईए से कराने से जुड़े मामले में महेश जोशी से जवाब मांगा है। साथ ही भंवरलाल की चारों याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्द करते हुए मामले की सुनवाई 13 अगस्त को तय की है। वहीं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा कैबिनेट की ओर से मांग के बावजूद विधानसभा सत्र नहीं बुलाने के मामले में शांतनु पारीक और अन्य की पीआईएल पर हाईकोर्ट सीजे इंद्रजीत महांति और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने दोनों पीआईएल को सारहीन मानकर खारिज कर दिया। 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें