जरूरत से ज्यादा नमक खाने से जयपुरवासियों में बढ़ी हाई-बीपी और हृदय रोग की बीमारी
- एक शोध में पता चला है की जरूरत से तीन गुना ज्यादा नमक खाने से जयपुरवासियों में हाई-बीपी और हृदय रोग की बीमारियाँ बढ़ गयी है.

जयपुर: राजधानी जयपुर पूरे विश्व में अपने खान-पान के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लोग खाने-पीने के शौक-शौक में अपने भोजन में जरूरत से अधिक तीन गुना नमक खा रहे है. इसके चलते लोगों हाई-बीपी से लेकर ह्रदय रोग के मरीज बढ़ रहे हैं. यह खुलासा राजस्थन विश्वविद्यालय के एक शोध में हुआ है, जो डायटिशियन डॉ. सोनल ढेमला ने राजस्थान विवि के गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कनिका वर्मा के निर्देशन में किया है. जयपुर में रक्तचापन की व्यापकता 2012 में 32.2 फीसदी थी. जो 2017 में 36.1 हो गई जो 2020 में से बढ़कर 38.97 हो गई.
अटकी भर्तियों को लेकर एक्शन में शिक्षा मंत्री, सरकार को देंगे रिपोर्ट
इस अध्ययन के लिए 200 लोगों को चुना गया जो किसी भी तरह की बीमारी से पीडि़त नहीं थे. साथ वे किसी भी प्रकार की दवाईं नहीं ले रहे थे. नमक का स्तर नापने के लिए डब्ल्यूएचओ की तकनीक 24 घंटे मूत्र में सोडियम का उत्सर्जन तकनीक का सहारा लिया गया. लोगों का 24 घंटे का पूरा मूत्र इक्कठा किया गया और फिर उसमें सोडियम उत्सर्जन का स्तर प्रयोगशाला में रासायनिक क्रिया द्वारा जांचा गया. नतीजे से पता चला कि 91 फीसदी लोग तय मात्रा से अधिक नमक का सेवन कर रहे थे. किसी को भी नमक की मात्रा के बारे में नहीं पता था. नमक के सेवन की मात्रा का संबंध रक्तचाप के साथ नापा तो उसका स्तर भी बढ़ता हुआ पाया. कुल सोडियम के सेवन की मात्रा का 80.5 प्रतिशत सिर्फ नमक की वजह से पाया गया.
सुप्रीम कोर्ट से आरएएस भर्ती-2018 का रास्ता साफ
अधिक नमक सेवन से बढ़ी ये बिमारियां
भोजन में नमक की अधिक मात्रा के सेवन से कई गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, ह्रदय के अन्य रोग, पेट का कैंसर, हड्डियों का कमजोर होना, आंखों में परेशानी होना, अस्थमा आदि होने का खतरा रहता है. शोध के अनुसार अगर हम नए उपलब्ध आंकड़ों की माने तो लगभग 33 फीसदी शहरी और 25 फीसदी ग्रामीण भारतीय उच्च रक्तचाप से पीडि़त है.
अन्य खबरें
करणी कृपा फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रम, 200 से ज्यादा छात्राएं हुईं शामिल
जयपुर: प्रदेश के एकमात्र मूक बधिर कॉलेज के विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 170 व चांदी 300 रुपए बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 480 व चांदी 500 रुपए बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव