कोरोना के बीच जयपुर एयरपोर्ट से हुआ सबसे ज्यादा फ्लाइट का संचालन

Smart News Team, Last updated: Tue, 27th Oct 2020, 11:32 PM IST
  • कोरोना वायरस के दौरान बीते शनिवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 31 फ्लाइट का संचालन हुआ. इसके साथ ही 5700 यात्रियों ने एयरपोर्ट से आवाजाही भी की. इस बात की जानकारी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर जेएस बलहारा ने दी.
दूसरी बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरोना के दौरान फ्लाइट का सबसे अधिक संचालन

जयपुर: कोरोना वायरस के बीच जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन पहले के मुकाबले कम हो गया था. इतना ही नहीं, कई बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स रद्द भी कर दी गई थीं. लेकिन धीरे-धीरे सभी चीजें पटरी पर लौट रही हैं. खास बात तो यह है कि कोरोना वायरस के दौरान बीते शनिवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 31 फ्लाइट का संचालन हुआ. इसके साथ ही 5700 यात्रियों ने एयरपोर्ट से आवाजाही भी की. इस बात की जानकारी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर जेएस बलहारा ने दी.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरोना के दौरान फ्लाइट का सबसे अधिक संचालन दूसरी बार किया गया है. इससे पहले 11 अक्टूबर को भी जयपुर एयरपोर्ट से काफी फ्लाइट का संचालन हुआ था और करीब 5880 घरेलू यात्रियों ने सफर भी किया था. 11 अक्टूबर को जहां 5 घरेलू फ्लाइट का जयपुर से संचालन हुआ तो वहीं 7 इंटरनेशनल फ्लाइट भी संचालित हुईं, जिसमें 804 यात्रियों ने सफर किया. इससे पहले 19 सितंबर को भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 31 फ्लाइट का संचालन हो चुका है.

जयपुर: पुलिस ने किया नशीली दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 28 फ्लाइट का ऑपरेशन होता है. बता दें कि इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के रद्द होने का मामला भी सामने आया है. इससे इतर जयपुर में कोरोना वायरस की बात करें तो यहां अभी भी वायरस का खतरा बना हुआ है. बीते दिन शहर में करीब 352 कोरोना वायरस केस सामने आये हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें