Holashtak 2022: 10 मार्च से शुरू हो रहा होलाष्टक, होली तक नहीं करना चाहिए ये काम

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 5:14 PM IST
  • Holashtak 2022: फाल्गुन के अष्टमी तिथि से लेकर होलिका दहन तक पूरे 8 दिनों तक होलाष्टक रहता है. होलाष्टक 10 मार्च से शुरू हो रहा है. होलाष्टक से लेकर होलिका दहन यानी पूरे 8 दिनों तक कुछ कामों को करने पर मनाही होती है. आइये जानते हैं इस दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए.
होलाष्टक (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

Holashtak 2022: होलाष्टक शब्द होली और अष्टक से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है होली के आठ दिन. होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है इससे पहले फाल्गुन अष्टमी से होलिका दहन तक 8 दिनों तक होलाष्टक रहता है. होलाष्टक के होलिका दहन तक का समय शुभ कार्यों के लिए सही नहीं माना जाता है. हालांकि पूजा-पाठ के लिए ये समय अनुकूल होता है. लेकिन शुभ कार्यों को करने पर मनाही होती है.

 कहा जाता है कि फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तक सूर्य, चंद्रमा, शनि, शुक्र, गुरु, बुध, मंगल और राहु जैसे 8 ग्रह उग्र रहते हैं. इसलिए होलाष्टक के दिनों में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, मकान-वाहन की खरीदारी आदि कार्य नहीं करने चाहिए.

Chandra Darshan 2022: अमावस्या के बाद जरूर करें चंद्रदर्शन, जानें तिथि, समय और महत्व

होलाष्टक में नहीं करने चाहिए ये काम

- होलाष्ट के दौरान यानी 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक विवाह, मुंडन, नामकरण, सगाई जैसे 16 संस्कार करने पर मनाही होती है.

-फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर पूर्णिमा के मध्य किसी भी दिन नए मकान का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करना चाहिए और ना ही गृह प्रवेश करना चाहिए.

-होलाष्टक के दिनों में नए मकान, वाहन, प्लॉट या दूसरे प्रॉपर्टी की खरीदारी से बचना चाहिए.

-होलाष्टक के समय में किसी तरह का यज्ञ, हवन या विशेष कार्यक्रम आदि जैसे काम भी नहीं करने चाहिए.

-होलाष्टक के समय में नौकरी बदलने से भी बचना चाहिए।

- इस दौरान नया व्यापार भी शुरू करना शुभ नहीं माना जाता है.क्योंकि इस समय में कई ग्रह उग्र होते हैं। ग्रहों की उग्रता के कारण आपको व्यापार में हानि हो सकती है.

होलाष्ट के लेकर होलिका दहन तक यानी 10 मार्च से 17 मार्च तक भले ही शुभ व मांगिलक कार्यों के करने पर मनाही होती है. लेकिन इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा, भजन, कीर्तन और भक्ति से जुड़े कार्य किये जा सकते हैं. इन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होती.

आज का राशिफल 3 मार्च आगरा: सिंह राशि वालों के प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें