जयपुर: राजस्थान में आए कोरोना के 1330 नए पॉजिटीव केस, 11 मरीजों की हुई मौत
- जयपुर सहित प्रदेशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज एक ही दिन में राजस्थान में 1330 नए पॉजिटीव केस सामने आए, वहीं 11 रोगियों की मौत हो गई. अब प्रदेश में कुल 66619 रोगी कोरोना संक्रमित है. वहीं अब तक प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 921 हो गई है. जयपुर में 202 मामले बढ़े हैं.

जयपुर. प्रदेश में आज रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटीव केस सामने आए. आज कुल 1330 कोरोना पॉजिटीव मरीज सामने आए. अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14508 पहुंच गई है. वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 66619 हो चुकी है. पॉजिटीव आए जिलों में अजमेर में 233, जयपुर में 202, अलवर में 180, जोधपुर में 139, बीकानेर में 117, भीलवाड़ा में 106, उदयपुर में 82, बूंदी में 38, चित्तौड़गढ़ में 22, दौसा में 14, धौलपुर में 58, कोटा में 70, नागौर-50, प्रतापगढ़ में 19 नए कोरोना केस मिले हैं.
वहीं आज 11 कोरोना संक्रमितों की मौत भी चिंताएं बढ़ा रही हैं. अब तक प्रदेश में कुल 921 रोगियों की मौत हो चुकी है. वहीं राहत की खबर यह है कि आज प्रदेश में 1227 रोगी कोराना से जंग लड़कर स्वस्थ हुए और अपने घर पहुंचे हैं.
प्रदेश में अब तक 921 रोगियों मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 240, जोधपुर में 87, बीकानेर में 63, भरतपुर में 61, अजमेर में 62, कोटा में 57, नागौर में 38, पाली में 34, उदयपुर में 19, धौलपुर में 18, और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है. वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 10; गंगानगर, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7; टोंक, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6; बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरे राज्यों के भी 38 मरीजों की मौत हुई है.
राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें कुल 65289 पॉजिटव मिले हैं. 49963 लोग रिकवर हो चुके हैं. इसमें से 49433 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब राज्य में कुल 14416 एक्टिव केस बचे हैं. इसके अलावा अब तक 9068 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं.
अन्य खबरें
जयपुर सहित 3 एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने से जनता को होगा नुकसान- खाचरियावास
जयपुर: राजस्थान में जल्द होगी 6,310 सीएचओएस की भर्ती
हरितालिका तीज पर रखें विशेष बातों का ध्यान, सुहागन जरूर करें व्रत
इंदौर के सांवेर में उपचुनाव की बिना तारीख तय शुरू हुआ सियासी संग्राम