मानसून में गोवा से ज्यादा पर्यटकों को भा रहा जयपुर, ऑनलाइन स्टडी में हुआ खुलासा
- पर्यटकों के घरेलू पर्यटन स्थलों में पहले स्थान पर सबसे पसंदीदा स्थल नई दिल्ली है, दूसरे स्थान पर लोनावला, तीसरे पर मुम्बई, चौथे पर मनाली, पांचवें पर बेंगलोर, वहीं जयपुर छठवें स्थान पर है, जबकि गोवा आठवें स्थान पर है.

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने पर कोरोना के नए केसों में तेजी से कमी आ रही है. राज्य सरकार भी अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी कर लॉकडाउन में लगाए प्रतिबंधों में तेजी से छूट दे रही है. इसके साथ पर्यटकों के लिए योजनाएं बनाई जा रही है. विदेशों में पर्यटकों के लिए बुकिंग बंद होने से पर्यटक अपने स्वदेशी शहरों में पयर्टन के लिए मन बना रहे है. इसके लिए वह अपने पसंदीदा घरेलू पर्यटन स्थलों के लिए होटल, फ्लाइट बुकिंग करवा रहे हैं.
मानसून के समये में घूमने के लिए घरेलू पर्यटक गोवा के बजाए जयपुर को अधिक तरहरीज दे रहे है या यूं कहे कि पर्यटकों को गोवा से अधिक जयपुर भा रहा हैं. मानसून के महीने जुलाई और अगस्त में देश में सबसे ज्यादा पसंदीदा स्थान मनाली के बजाए दिल्ली बना हुआ है. यह खुलासा ‘बैंक टू ट्रैवल O’ की ऑनलाइन स्टडी में हुआ है.
अवैध निर्माण पर रोक के नोटिस को किया अनसुना, जेडीए ने की बिल्डिंग सील
पर्यटकों के घरेलू पर्यटन स्थलों में पहले स्थान पर सबसे पसंदीदा स्थल नई दिल्ली है, दूसरे स्थान पर लोनावला, तीसरे पर मुम्बई, चौथे पर मनाली, पांचवें पर बेंगलोर, वहीं जयपुर छठवें स्थान पर है, जबकि गोवा आठवें स्थान पर है.
होटल के बजाए रिजॉर्ट विला अधिक पसंदीदा
कोरोना में पर्यटक घूमने की तैयारी तो कर रहे है, लेकिन इसके लिए वह बहुत सावधानी बरत रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए पर्यटक होटल की बुकिंग करवाने के बजाए ज्यादातर रिजॉर्ट, विला, गेस्ट हाउस व अपार्टमेंट बुक करवा रहे हैं. कोरोना की वजह से लंबे समय तक लोगों को घरों में बंद रहना पड़ा है इस कारण से जैसे-जैसे स्थिति में सुधार हो रही है लोग अपने घरों से बाहर घूमने के लिए निकल रहे हैं. ऐसे समय में पर्यटकों की पहली प्राथमिकता होटल के बजाए विला है.
अन्य खबरें
काइली जेनर के नए अवतार ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें बोल्ड फोटो
रानी चटर्जी ने अपनी बोल्डनेस से पानी में लगाई आग, देखें वीडियो
खेसारी लाल और नेहा श्री के गाने 'ढोढ़ी में फस के टूटल बुशट के बटन हो' ने लगई आग