जयपुर: जेईई, नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग पर शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदर्शन

Smart News Team, Last updated: Thu, 27th Aug 2020, 6:52 PM IST
  • जयपुर में जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कल प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सोशल मीडिया पर भी चलाएगी अभियान
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर : जेईई और नीट परीक्षा को लेकर आजकल खूब चर्चा हो रही है. कोई परीक्षा होने देने के पक्ष में बोल रहा है तो कई लोग चाहते हैं कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए अभी इसे स्थगित कर देना चाहिए. राजस्थान कांग्रेस परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर खुलकर सामने आ गई है. राजस्थान कांग्रेस अपनी इस मांग के समर्थन में कल यानी शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी. राजधानी जयपुर में सुबह 11 बजे जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने आज यानी वीरवार को प्रदेश के सभी कांग्रेस नेताओं को इस बारे में निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार 10 बजे से सोशल मीडिया पर परीक्षाएं रोकने को लेकर अभियान भी चलाया जाएगा.

इससे पहले वीरवार को प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से सभी जिलों में यह परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया गया. युवा कांग्रेस ने परीक्षाएं रद्द करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर में युवक कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जयपुर शहर युवा कांग्रेस और जयपुर देहात युवा कांग्रेस के संयुक्त बैनर तले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब आधे घंटे तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते रहे और केंद्र सरकार से परीक्षाएं रद्द करने की मांग करते रहे. यह प्रदर्शन जयपुर शहर युवा कांग्रेस के अद्यक्ष सुनील सिंघानिया और जयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बंशीधर सैनी के नेतृत्व में किया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें