जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन को मिली हरी झंडी.
- जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को 10 अक्टूबर से फिर से चलाने का ऐलान किया गया है. जयपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर पूर्वाह्न 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
_1602240691517_1602240709638.jpg)
जयपुर: कोरोना वायरस के बीच सावधानियां बरतते हुए धीरे-धीरे पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. महामारी के बीच ही जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को 10 अक्टूबर से फिर से चलाने का ऐलान किया गया है. बताया जा रहा है कि जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल ट्रेन सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से सुबह 06.00 बजे और रोजाना दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम पांच बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी.
जयपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने भी बातचीत की. अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 02985, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर पूर्वाह्न 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 02986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा 10.10.20 से रोजाना दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम पांच बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर रात 10 बजकर पांच मिनट पर जयपुर पहुंचेगी.
जयपुर: CM गहलोत ने कानून व्यवस्था पर की समीक्षा बैठक.
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे कोरोना काल को देखते हुए बाकी ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे एक और पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करने वाला है, जिसमें बाड़मेर से यशवंतपुर के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल है. आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देशभर में करीब 39 नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है. सभी ट्रेनें देश के अलग-अलग जोन में चलेंगी.
अन्य खबरें
19 साल की लड़की के साथ 7 लोगों ने किया रेप, किडनैप कर दूसरे शहर में की दरिंदगी
जयपुर में IPL पर पकड़ा गया लाखों का सट्टा, आरोपी के पास से कई उपकरण भी हुए बरामद