जयपुर: राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी कोरोना पॉजिटिव
- जयपुर: पूर्व मंत्री व राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण अतुर्वेदी का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव. उन्होंने ट्वीट कर दी जानकारी.

जयपुर. देश में कोरोना महामारी काफी तेजी से पैर पसार रहा है. इस कोरोना संक्रमण के चपेट में कई मंत्री व नेता भी आ चुके हैं तो वहीं इसके चलते कुछ नेताओं ने अपनी जान भी गँवाई है. पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए. उन्होंने यह जानकरी ट्विटर पर साझा किया. जिसके बाद वे अपने निवास पर ही होम आइसोलेट हो गए और डॉक्टरों की सलाह पर मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं.
डॉ अरुण चतुर्वेदी ने अपने ट्विट में लिखा है कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैं स्वयं के निवास पर ही क्वारंटाइन हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. आप सभी स्वस्थ रहें. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैंने मेरे परिवार एवं स्टाफ की भी कोरोना टेस्ट करवाई है. सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कृपया आप सभी अपना ध्यान रखें.
अन्य खबरें
जयपुर के मौसम सहित आज चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
जयपुर: कोरोना पर विधानसभा की बहस में हुआ हंगामा, भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
जयपुर: राजस्थान में आए कोरोना के 1330 नए पॉजिटीव केस, 11 मरीजों की हुई मौत
जयपुर सहित 3 एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने से जनता को होगा नुकसान- खाचरियावास