जयपुर : सोने चांदी में भारी गिरावट के चलते आज कीमत 50 हजार के नीचे

Smart News Team, Last updated: Thu, 24th Sep 2020, 8:11 PM IST
  • अमेरिकी डॉलर महंगा होता जा रहा है.  यही वजह है कि  विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें लुढ़क गई है. अब माना जा रहा है कि घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चाँदी  के दामों में और गिरावट देखी गई.
गोल्ड बार (फ़ाइल फ़ोटो )

जयपुर . पिंकसिटी जौहरियों की नगरी मे  सोने और चाँदी की कीमतों में गिरावट का रुख लगातार  जारी है. सर्राफा बाजार में पिछले महीने की रिकॉर्ड उछाल  से गोल्ड 6000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. अगस्त माह में  एमसीएक्स पर सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार हो  गए थे. वहीं, सर्राफा बाजार में दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक  पहुंचा था. अभी  51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर है. 

 एक्सपर्ट्स की माने तो  घरेलू बाजार में भी कीमतों में आई तेजी की वजह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों का बढ़ना रहा . लिहाजा इस गिरावट के बाद कीमतों में नरमी का रुख जारी रहने की उम्मीद है. आज भी सोने की कीमतों में गिरावट आई  है. बुधवार को जयपुर  सराफा बाजार में सोने का भाव गिरावट के बाद  50,320  रुपये प्रति 10 ग्राम रहा . 

आज का भाव की बात करे तो गिरावट  के बाद 24 कैरट वाले सोने के दाम 650 रुपये गिरकर  49750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये हैं. 22 कैरेट सोना 47380 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को सर्राफा  बाजार में सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में काफी  गिरावट आई. जहां सोना 400 रुपए सस्‍ता हुआ है. वहीं चांदी की कीमतें1400 रुपए नीचे आ गई हैं.आज के भाव की बात करे तो आज भी 2700 रुपये की भारी गिरावट के साथ 60370 प्रति किलो ग्राम रही। 

 आज का भाव

22 कैरेट गोल्ड- 47380 

24 कैरेट gold - 49750 

चांदी 60370 

फल सब्ज़ी के दाम 

मुहाना मंडी मे आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है;

देशी टमाटर  - 32  से 35 रुपए किलो

फुटकर 40 से 45 रुपए किलो

हाईब्रीड टमाटर - 28   रुपए किलो

फुटकर 40 से 45 रुपए किलो 

अरबी - 10 से 15 रुपए किलो

फुटकर 20  से 30  रुपए किलो 

धनिया - 80 से 100  रुपए किलो

फुटकर 150  से 200  रुपए किलो 

फूल गोभी - 35 से 40 रुपए किलो

फुटकर 50 से 55  रुपए किलो 

पत्ता गोभी - 20 से 25 रुपए किलो

फुटकर 35  रुपए किलो 

टिन्डा - 25 से 30 रुपए किलो

फुटकर 35 से 45 रुपए किलो 

देशी खीरा - 10 से 15 रुपए किलो

फुटकर 20  रुपए किलो रुपए किलो

चाइनीज खीरा - 20 से 25 रुपए किलो 

फुटकर 25  रुपए किलो 

नींबू - 40  से 45  रुपए किलो

फुटकर 55  से 70   रुपए किलो 

तोरई - 15 से 20 रुपए किलो

फुटकर 30  से 35  रुपए किलो 

कद्दू - 9 से 10 रुपए किलो

फुटकर 15  रुपए किलो 

भिंडी - 15 से 20 रुपए किलो

फुटकर 30 से 35  रुपए किलो

लौकी - 8 से 12  रुपए किलो

फुटकर 20  से 25  रुपए किलो

आलू - 20 से 25 रुपए किलो

फुटकर 30  से 35 रुपए किलो

मिर्च - 25 से 35 रुपए किलो

फुटकर 45   से 55  रुपए किलो 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें