जयपुर: सदन की कार्यवाही 21 अगस्त शुक्रवार तक स्थगित, सचिन पायलट बोले-हम सब साथ

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th Aug 2020, 4:54 PM IST
  • राजस्थान में आज सबसे विवादित विधानसभा सत्र जयपुर में आयोजित हुआ.सचिन पायलट की जहां सीट बदलकर 127 नम्बर पर बिठाया गया तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्र का समापन एक बेहद शानदार शेर से किया.
सचिन पायलट

राजस्थान की सियासत में कांग्रेस सरकार का सबसे विवादित विधानसभा सत्र आज शुरू हुआ.जिसमें ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर कांग्रेस ने बहूमत हासिल कर लिया.वहीं इस बार पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट सीट बदली गई. और पायलट को निर्दलीय विधायक संयम लोढा के पास बैठाया गया जिस पर विपक्ष द्वारा हमला बोलने पर पायलट ने सीट से उठकर दो टूक जवाब दिया और कहा कि अब सरहद पर बैठा हूं.कितनी भी गोलीबारी कर लो.कवच और ढाल बनकर रहूंगा. साथ ही कहा कि 'समय के साथ सभी बातों का खुलासा होगा. जो कुछ कहना था सुनना था, हमें जिस डॉक्टर के पास अपने मर्ज को बताना था बता दिया। सदन में आज आए हैं तो कहने-सुनने की बातों को छोड़ना होगा. वहीं जयपुर विधानसभा भवन मेें कोरोना की वजह से पहले दिन सोशल डिस्टेंसिंग दिखी और विधायकों के बैठने के लिए 45 अतिरिक्त सीटें लगाई गईं.वहीं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा के भी बैठने की जगह में बदलाव किया गया है. विश्वेंद्र सिंह 14वीं नंबर की सीट पर बैठे तो रमेश मीणा भी पांचवीं पंक्ति की 54वीं नंबर सीट पर बैठे.सबसे चर्चित बात तो यह रही कि भवन में सोफा और कुर्सियों को हंगामे की आशंका के चलते लोहे की चैन से बांधकर रखा गया.

नम्बर गेम

कुल विधायक: 200

बहुमत का आंकड़ा: 101

सरकार के पास: 125

कांग्रेस: 107 (पायलट गुट के 19, बसपा के 6 एमएलए शामिल)

आरएलडी: 1

निर्दलीय: 13

बीटीपी: 2

माकपा: 2

विपक्ष

विधायक: 75

भाजपा: 72

आरएलपी: 3

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें