जयपुर मेट्रो में बर्थडे मनाना हुआ सस्ता, 5 हजार में 4 घंटे के लिए बुक करें कोच
- जयपुर मेट्रो में अब प्री-वेडिंग शूट और बर्थ-डे पार्टी जैसे आयोजन कर उन्हें यादगार बनाना पहले से भी सस्ता हो गया है. यात्रियों से कमी से जूझ रही जयपुर मेट्रो ने राजस्व प्राप्त करने के लिए दो साल पहले इस प्रकार का अभिनव प्रयोग किया था. अब मेट्रो के सभी चारों कोच बुक कराने के लिए 20 हजार रुपए लगेंगे.

जयपुर. राजधानी जयपुर की शान कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन में अब आमजन अपने यादगार लम्हों को जी सकेंगे. जयपुर मेट्रो में अब प्री-वेडिंग शूट और बर्थ-डे पार्टी जैसे आयोजन कर उन्हें यादगार बनाना पहले से भी सस्ता हो गया है. जयपुर मेट्रों ने फिल्मों की शूटिंग से लेकर बर्थ-डे पार्टी मनाने और प्री-वेडिंग शूट के लिए किराया कम किया है. मेट्रो ने आय बढ़ाने के लिए एक लघु अवधि लाइसेंस नीति को जारी किया है. यह नीति 2018 से लागू है.
अब मेट्रो का कोच बुक कराने के लिए पांच हजार रुपए चार घंटे के देने होंगे. इसके बाद प्रति घंटा एक हजार रुपए किराया अतिरिक्त लिया जाना निर्धारित किया है. वहीं मेट्रो ट्रेन के सभी चारों कोच बुक कराने के लिए अब 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे. पिछले दो वर्षों पर गौर करें तो अब तक जयपुर मेट्रो में एक ही एड शूट हुआ है, वहीं पांच लोगों ने बर्थडे मनाया है. गौरतलब है कि फिल्मों की शूटिंग से लेकर बर्थ-डे पार्टी मनाने और प्री-वेडिंग शूट करने के लिए मेट्रो को किराए पर देने का प्रयोग करने वाली जयपुर मेट्रो ट्रेन देश की पहली ट्रेन है. दो साल पहले जयपुर मेट्रो ट्रेन ने यह प्रयोग शुरू किया था. यात्रियों से कमी से जूझ रही मेट्रो ने राजस्व प्राप्त करने के लिए इस प्रकार का अभिनव प्रयोग किया था. शुरुआत में जयपुर मेट्रो ने एक कोच के एक घंटे का किराया 8 हजार रुपए रखा था. इसके बाद 5 हजार रुपए प्रति घंटा अतिरिक्त चार्ज लिया जाता था. वहीं मेट्रो की पूरी ट्रेन 20 हजार रुपए प्रति घंटे में बुक करवाई जा सकती थी. एक घंटे के बाद 10 हजार रुपए प्रति घंटा अतिरिक्त चार्ज लिया जाता था.
95 हजार पुलिसकर्मियों का स्मार्ट कार्ड बनाएगा रोडवेज, 36 करोड़ की होगी आय
वहीं चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में पार्टी के लिए 10 हजार रुपए प्रति घंटा लिया जाता था और उसके बाद 5 हजार रुपए प्रति घंटा अतिरिक्त चार्ज लगता था. मेट्रो की इस योजना के तहत बुक करवाए गए कोच में या ट्रेन में बुकिंग के समय में अन्य यात्रियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही बुकिंग करवाने वालों को साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा.
अन्य खबरें
जयपुर : पाक विस्थापितों को नागरिकता के लिए राजस्थान सरकार का केंद्र को पत्र
जयपुर : कोरोना काल में राजस्थान में 14.21 फीसदी घटा अपराध, हत्या के मामले बढ़े
कोरोना इफेक्ट : जयपुर में मकर संक्राति पर KITE FESTIVAL का आयोजन नहीं
जयपुर : 2 साल में 8 बार चुनाव आचार संहिता, रोजगार प्रभावित और विकास भी ठप