जयपुर नगर निगम चुनाव: पुरुषों कि तुलना में पीछे हैं महिला वोटर
- जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख है. लेकिन इस बार भी पुरुषों की तुलना में महिला वोटर पीछे हैं. 21 लाख में से 10 लाख 24 हजार 868 महिलाएं मतदाता हैं.
_1602771831471_1602771855763.jpg)
जयपुर: जयपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव के अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं. प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक शहर में 3 नामांकन पत्र दाखिल भी किये जा चुके हैं. किसी भी चुनाव में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है. इस बार की बात करें तो जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख है. लेकिन इस बार भी पुरुषों की तुलना में महिला वोटर पीछे हैं. 21 लाख में से 10 लाख 24 हजार 868 महिलाएं मतदाता हैं.
जयपुर में हुए अब तक हुए लोकसभा, विधानसभा, पंचायत और निकायों के चुनाव में निर्वाचन विभाग के आंकडों के मुतबातिक महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम ही रहा हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग कोशिशें भी की गई. महिला वोट को बढ़ावा देने के लिए जयुपर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पिंक बूथ बनाए गए, जिसमें पोलिंग पार्टी से लेकर पुलिसकर्मी महिलाओं को तैनात किया गया.
जयपुर: नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन जारी, 25 RO नियुक्त
पिछले चुनावों में मतदान के लिए आईं महिलाओं की बात करें तो 2014 में जहां 56.69 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया था तो वहीं 2009 में केवल 49.40 महिलाओं ने भी मतदान किया. साल 2004 में यह संख्या महज 39.38 ही रही है. हालांकि, इन सबके बीच खास बात यह है कि राजधानी में पहली बार शहरी सरकार की मुखिया महिला होंगी, क्योंकि इस बार दो निगमों की दोनों महापौर की सीट महिलाओं के लिए ही आरक्षित हैं.
अन्य खबरें
जयपुर: नगर निगम चुनाव के पहले दिन प्रत्याशियों ने दाखिल किए 3 नामांकन
जयपुर: नगर-निगम चुनाव के लिए दो चरणों में होगा मतदान, 3 नवंबर को आएगा नतीजा