जयपुर: पायलट ने राहुल, प्रियंका के सामने रखी अपनी और बागी विधायकों की समस्याएं
- सचिन पायलट ने करीब डेढ़ घंटे तक राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा से की बातचीत. सचिन पायलट ने प्रियंका से कहा, कांग्रेस से नहीं गहलोत से हैं प्रतिरोध. सचिन पायलट ने भाजपा में जाने की सभी अफवाहों को खारिज किया .

जयपुर। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के चलते सोमवार को कांग्रेस के आलाकमान के बैठकों का दौर सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान कई बैठकें हुई. इसमें पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के अलावा अन्य कई प्रमुख नेता शामिल रहे.
इससे पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. डेढ़ घंटे से अधिक चली बैठक में उन्होंने राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक की पूरी कहानी विस्तार से सुनाई.
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि अशोक गहलोत के खिलाफ हूं. पार्टी की नीतियों से मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन कुछ प्रमुख बिंदुओं पर अपनी समस्याएं जाहिर करते हुए उन्होंने बागी विधायकों व अपनी समस्याओं को बड़ी बारीकी से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को सुनाया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया.
कांग्रेस पार्टी में चल रही बैठक में बागी विधायकों को मनाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है. यह कमेटी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर गठित की गई है.
यह कमेटी बागी नेताओं सहित सचिन पायलट के तमाम समस्याओं का निदान करेगी. वहीं सचिन पायलट के भाजपा में जाने की खबर को लेकर उन्होंने साफ जाहिर किया कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं. यह पूरी तरह अफवाह है.
उन्होंने कांग्रेस के साथ बने रहने का आश्वासन दिया. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. कांग्रेस द्वारा भविष्य में लिए जाने वाले एक्शन को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है.
वहीं राजस्थान का सियासी पारा देशभर में चढ़ा हुआ है. 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले ही कांग्रेस पार्टी समस्याओं को सुलझा लेना चाहेगी.
अन्य खबरें
कांग्रेस वार रूम पहुंची प्रियंका गांधी, पायलट, अहमद पटेल,केसी वेणुगोपाल साथ बैठक
महिला कांस्टेबल की कोरोना बीमारी सू है जितणो सी डी का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
राजस्थान के कई राजनेता कोरोना की चपेट में, फिर भी नहीं दिख रही सामाजिक दूरी
जयपुर:बीजेपी के 45 विधायकों से गहलोत कैम्प के सम्पर्क साधने की चर्चा