जयपुर: क्षेत्रवार संक्रमण की समीक्षा के बाद किया जाएगा रेड जोन पर विचार

Smart News Team, Last updated: Mon, 31st Aug 2020, 11:48 AM IST
  • जयपुर में संक्रमित लोगों की संख्या को बढ़ते हुए देख प्रशासन द्वारा रेड जोन निर्धारित किए जा सकते हैं. इस संबंध में आज चिकित्सा विभाग के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक संपन्न होगी. जिसमें समीक्षा के बाद रेड जोन निश्चित किए जा सकते हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर शहर की कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित लोगों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए विभिन्न स्थानों को रेड जोन किए जाने के लिए चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया कि आज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक में कोरोना संक्रमित लोगों की क्षेत्र वार समीक्षा की जाएगी.

श्री नेहरा ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव लोगों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जाए कि किस स्थान को रेड जोन घोषित किया जाए. उन्होंने बताया कि इसमें केवल क्षेत्र की व्यवसायिक गतिविधियों के साथ अन्य गतिविधियों का भी समय निर्धारित किया जा सकता है. जहां भीड़ अधिक एकत्र हो रही है उन स्थानों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है. यह भी कहा कि संक्रमण लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है. जिससे बचाव के लिए सरकार द्वारा उन्हें निर्देश दिए गए हैं.

बताया कि जिन स्थानों पर कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या अधिक आ रही है उन क्षेत्रों को रेड जोन बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है.

बैठक के बाद यह निर्धारित कर दिया जाएगा कि किन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया जाए और किन क्षेत्रों में कौन-कौन सी छूट दी जाए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें