राजस्थान सरकार केवल विज्ञापनों से अपनी छवि सुधारने का कर रही प्रयास: राज्यवर्धन

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th May 2021, 10:36 AM IST
  • जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा कि गहलोत सरकार के पास बजट होने के बावजूद उसे ठीक से खर्च नहीं कर रही है. सरकार विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर अपनी छवि सुधारने की कोशिश में लगी है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर हैं .

जयपुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार के पास 1 लाख 58 हजार करोड़ का बजट है. लेकिन आपदा के समय भी जब लोग सुविधाएं न होने की वजह से मर रहे हैं, ऐसी स्थिति में भी सरकार ने ये पैसा स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने पर नहीं लगाया. 

सरकार का पूरा ध्यान विज्ञापनों से अपनी छवि सुधारने पर है. राठौड़ ने कहा कि राज्य में 655 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिनमें क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल स्टाफ के साथ जीवन-रक्षक उपकरणों की भारी कमी है. फिर भी विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने आरोप जड़ते हुए कहा कि ये राजस्थान का गहलोत कोविड मॉडल है.

 

सांसद राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया. सरकार ने केवल विज्ञापन देने का काम किया है. राज्य सरकार केंद्र पर आरोप लगाती है, जबकि खुद ठीक से काम करती तो गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक होती और लोगों की जान बच जाती.

18+ के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए सीएम, मंत्री और विधायक देंगे एक माह का वेतन

बता दें कि कोरोना महामारी में अशोक गहलोत सरकार की ओर से केंद्र पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में उनके आरोपों पर राठौड़ लगातार जवाब दे रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कोटा में एक पिता को एम्बुलेंस नहीं मिली तो मजबूरी में कार से ही बेटी का शव झालावाड़ लेकर जाना पड़ा.

कोरोना में ग्रामीणों को राहत देने के लिए शुरु होगा MNREGA, सीएम ने दिए निर्देश

 जबकि उसी पोस्ट में एक दूसरी तस्वीर दिखाते हुए कहा कि झालावाड़ में ही आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार के मंत्री रेड कारपेट पर सलामी ले रहे हैं. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अपनी प्राथमिकताएं दुरुस्त करने की सख्त आवश्यकता बताई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें