Karva Chauth 2021: करवा चौथ पूजा थाली में जरूर रखें ये सामान, मिलेगा पूर्ण लाभ

Deepakshi Sharma, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 3:00 PM IST
  • इस बार करवा चौथ 24 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दौरान सजाई जाने वाली पूजा की थाली का अपना खास महत्व होता है. पूरे भक्तिभाव के साथ उसे सजाया जाता है. ऐसे में जानिए किन-किन चीजों को आप थाली में सजा सकते है. ताकि आपकी पूजा अच्छे से पूरी हो सकें.
करवा चौथ पर इस तरह से सजाए पूजा की थाली

जयपुर. करवा चौथ पर सजाई जाने वाली पूजा की थाली का अपना खास महत्व होता है. पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा की थाली को तैयार किया जाता है. करवा चौथ के व्रत और पूजा में इसी थाली का इस्तेमाल होता है. पूजा की थाली में किन-किन चीजों को जगह दी जाती है. इसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है. करवा चौथ के व्रत में पूजा की थाली पूर्ण होने पर ही व्रत का लाभ पूरा मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत विधि विधान से किया जाता है.

करवा चौथ की थाली चांद निकलने से पहले सजाई जाती है. इस थाली को शुभ मुहूर्थ में ही सजाने से आपको लाभ प्राप्त होता है. पूजा की थाली में छलनी, मिट्टी का करवा, मिट्टी का ढक्कन, दीपक, फूल, फल, सिंदूर, मेवे, दीयाबाती, कांसे की 7, 9 या फिर 11 तीलियां, कलावा, मिष्ठान, अक्षत, आटे का दीपक, अगरबत्ती, पूड़ी, पुआ, हलुवा, कड़ी, चावल के आटे के मीठे लड्डू, तांबे या स्टील का लोटा रखना जरूरी होता है. इतना ही नहीं पूजा की थाली में गाय के गोबर से बनी गौर भी रखें. पूजा की इस थाली में आपको सिक्के भी रखने चाहिए.

करवा चौथ पर क्यों जरूरी होती है करवा की पूजा, जानिए कैसे होता है प्रयोग?

करवा चौथ की थाली को सजाने के बाद ही महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए. इस दिन महिलाओं को पूरा श्रृंगार करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना शुभ माना जाता है. इसके बाद ही आप शुभ मुहूर्त पर मां गौरी और भगवान गणेश की पूजा करें. चांद निकलने के बाद ही छलनी से या फिर जल में चंद्रमा को देखें और फिर जल अर्पित करें. इसके बाद आप फिर करवा चौथ व्रत की कथा सुनें. व्रत पूरा होने के बाद ही सास को श्रृंगार का सामान देकर उनका आर्शीवाद लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें