Lunar Eclipse: इन राशियों को मालामाल करेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, आर्थिक समस्याएं होंगी दूर

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 2:32 PM IST
  • साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है. खगोलीय घटना में ग्रहण का काफी महत्व होता है. हर ग्रहण से अच्छे- बुरे प्रभाव पड़ते हैं. लेकिन नवंबर में लगने वाले इस चंद्र ग्रहण से कुछ राशियों को खूब फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं किन राशि वाले लोगों के के लिए यह ग्रहण शुभ होगा.
19 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण से इन राशि वालों को फायदा.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ग्रहण लगना एक खगोलीय घटना मानी जाती है और खगोलीय घटना में ग्रहण को काफी अहम माना जाता है. साल 2021 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें दो सूर्य ग्रहण हैं और दो चंद्र ग्रहण. पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लग चुका है अब दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है. ग्रहण के दौरान सूतक काल से लेकर कई नियमों का पालन करना पड़ता है. साथ ही हर ग्रहण का प्रभाव राशियों पर भी पड़ता है. 19 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि ये सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होने वाला है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नवंबर में लगने वाला यह चंद्र ग्रहण काफी शुभ है और कई राशियों को इससे फायदा होने वाला है. तो आइये जानते हैं किन किन राशियों को इस ग्रहण से लाभ पहुंचने वाला है.

बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म राधे-श्याम के चक्कर में लटक गया फैन, सुसाइड नोट वायरल

तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों पर इस ग्रहण का प्रभाव काफी अच्छा पड़ने वाला है. उन्हें कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के आसार है और धन प्राप्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान के भी संकेत हैं.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले लोगों के लिए भी 19 नवंबर को लगने वाला ग्रहण शुभ होगा. उन्हें आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही महिला पक्ष से भी शुभ संकेत मिल सकते हैं.

मीन राशि- मीन राशि वाले वाले लोगों के ये चंद्र ग्रहण किसी लॉटरी से कम नहीं होने वाला. उन्हें ग्रहण के दौरान शुभ परिणाम मिल सकते हैं. पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और करियर में तरक्की के भी सकंते हैं. साथ ही संपत्ति से जुड़े कामों में लाभ मिल सकता है.

चंद्र ग्रहण की अवधि- 19 नबंवर 2021 को लगने वाला चंद्र ग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और शाम 05 बजकर 33 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा. ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 59 मिनट होगी. ग्रहण काल खत्म होने के बाद दान जरूर करना चाहिए.

Lunar Eclipse- 19 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल से जुड़ी सारी जानकारी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें