Masik Shivratri: मासिक शिवरात्रि पर राशि के अनुसार करें उपाय, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 4:09 PM IST
  • वैसे को हर महीने मासिक शिवरात्रि का त्योहार पडता है और इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन माघ मास में पड़ने वाली शिवरात्रि का खास महत्व होता है. इस दिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय करते हैं तो आपको भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है .
भोलेनाथ-पार्वती पूजा (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. शिवारात्रि के दिन रात्रि में भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है. शिवजी के साथ उनकी अर्धांगिनी माता पार्वती की भी पूजा अर्चना की जाती है. शिव-पार्वती की पूजा से उनका आशीर्वाद मिलता है. शिव-पार्वती की कृपा से रिश्तों में मधुरता आती है और पति-पत्नी का दांपत्य जीवन सुखमय होता है. 

मासिक शिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने से साथ ही आप अगर अपनी राशि के अनुसार खबर में बताए गए इन उपाय को करेंगे तो भगवान अवश्य ही आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे. आइये जानते हैं राशि के अनुसार किस राशि वाले लोगों को शिवरात्रि पर क्या उपाय करना फलदायी होगा.

Magh 2022: इस दिन है माघ मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा-विधि

1. मेष राशि- इस राशि वाले लोग शिवरात्रि के दिनृ शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें और 108 बार 'नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें.

2. वृषभ राशि-वृषभ राशि वाले लोग इस दिन गूलर के पेड़ पर रोली का टीका लगाएं और एक दीपक जलाकर पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें.

3. मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक जल में थोड़ा-सा दूध और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें.

4. कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोग शिवरात्रि पर 11 बेलपत्र पर चन्दन से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. फिर धूप-दीप आदि से शिवजी की विधिवत पूजा करें.

5. सिंह राशि- मासिक शिवरात्रि के दिन तीन मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और फिर इसे अपने गले में धारण कर लें.

6. कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातक इस दिन शमी का पत्ता शिवलिंग पर चढ़ाएं और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें.

7. तुला राशि- इस राशि के लोग शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर जल में दूध और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.

8. वृश्चिक राशि- इस राशि वाले पूजा में शिव जी के “ॐ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ॐ” का मंत्र का 11 बार जप करें.

9. धनु राशि- धनु राशि वाले शिव-पार्वती के सामने घी काएक दीप जलाकर कोई रस वाली मिठाई का भोग लगाएं

10. मकर राशि- शिवारात्रि के दिन एक मुठ्ठी साबुत चावल लेकर शिव मंदिर में अर्पित करें.

11. कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में एक घी का दीप जलाएं और हाथ जोड़कर अग्नि देव का ध्यान करें.

12. मीन राशि- शिवरात्रि के दिन मीन राशि वाले शिव जी को दही और शहद का भोग लगाकर 'ॐ शिवाय नमः ॐ’ मंत्र का 108 बार जप करें.

त्रिदेवों से मां सरस्वती को मिले 12 नाम, 11 बार जप करने से मिलेगा विद्या का वरदान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें